Chhattisgarh : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। राजधानी रायपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होने मनीष सिसोदिया का भी जिक्र किया। उन्होने कहा कि दोनों पार्टियों ने प्रदेश को लूटा है। आम आदमी पार्टी अब यहां के लिए एक बेहतर विकल्प है। अरविंद केजरीवाल के साथ इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी यहां मौजूद थे।
अरविंद केजरीवाल के इस दौरे को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वो (अरविंद केजरीवाल) पहले भी छत्तीसगढ़ आए थे हालांकि वह जमानत भी नहीं बचा पाए थे।
अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि दिल्ली में 5 साल के भीतर मनीष सिसोदिया ने स्कूलों में सुधार किया और इसीलिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होने मनीष सिसोदिया को साधु -महात्मा बताते हुए कहा कि एक ऐसे आदमी को सलाखों के पीछे रखा गया है, इसके लिए मोदीजी को शर्मिंदा होना चाहिए।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अरविंद केजरीवाल के इस दौरे पर पलटवार किया है। उन्होने कहा कि यह नया नहीं है कि वे राज्य में आए हैं, उन्होंने (AAP) पहले भी अपनी जमानत तक यहां गवा दी थी।
भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव आ रहे हैं, कई दलों के लोग आएंगे, वे यहां भी आए हैं।
मनीष सिसोदिया को मानसिक तौर पर किया गया है प्रताड़ित : AAP का आरोप
आम आदमी पार्टी ने रविवार को एक प्रेस कांफ्रेस कर सीबीआई पर आरोप लगाया है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कस्टडी मेन परेशान किया जा रहा है। उन्हें मानसिक तौर पर प्राताड़ित किया गया है। आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि हम एक खुलासा करने जा रहे हैं। पिछले छह दिनों से मनीष जी को सीबीआई रिमांड पर लिया गया है।
हमें जानकारी मिली है कि उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है ताकि वह एक झूठी पेपर पर साइन कर दें। यह बात मनीष सिसोदिया के वकील ने सामने रखी है।
संजय सिंह ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक ऐसे आदमी के साथ यह सब किया जा रहा है जिसने गरीब बच्चों के लिए इतना अच्छा काम किया है। सीबीआई उनके ऊपर दबाव बना रही है।