Gujarat Anklav Election Results 2022, Amit Chavda vs Gulab Singh Ratan Singh Padhiyar Election Result 2022: आंकलव विधानसभा सीट (Anklav Assembly Seat) से कांग्रेस के प्रत्याशी अमित चावड़ा (Amit Chavda) ने 2729 वोटों से जीत हासिल की है। कांग्रेस के प्रत्याशी अमित चावड़ा (Amit Chavda को 81512 वोट मिले हैं। भाजपा प्रत्याशी गुलाबसिंह रतनसिंह पाढ़ियार (Gulab Singh Ratan Singh Padhiyar) को 78783 वोट और आम आदमी पार्टी (AAP) ने गजेंद्रसिंह हरिसिंह राज को सिर्फ 1603 वोट हासिल हुए हैं।
अमित चावड़ा (Amit Chavda) पर कांग्रेस ने फिरसे जताया था भरोसा
सन 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी अमित चावड़ा (Amit Chavda) ने इस सीट से जीत हासिल की थी। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हंसाकुवरबा जनकसिंह राज को करीब 33000 वोटों के अंतर से हराया था। कांग्रेस पार्टी ने फिरसे आंकलव विधानसभा सीट (Anklav Assembly Seat) पर मौजूदा विधायक अमित चावड़ा (Amit Chavda) को मैदान में उतारा था। जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुलाबसिंह रतनसिंह पाढ़ियार (Gulab Singh Ratan Singh Padhiyar) को टिकट दिया था। गुजरात में अपना पैर जमाने की कोशिश कर रही आम आदमी पार्टी (AAP) ने गजेंद्रसिंह हरिसिंह राज पर दांव खेला था।
आंकलव विधानसभा सीट (Anklav Assembly Seat) पर 2017 में कैसा था समीकरण
साल 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान आंकलव विधानसभा सीट (Anklav Assembly Seat) पर कुल 58.3% वोट पड़े थे। कांग्रेस के अमित चावड़ा को कुल 90603 वोट मिले थे तो वहीं बीजेपी के प्रत्याशी की झोली में 56974 वोट गए थे।
Himachal Pradesh Election Result Update । Gujarat Vidhan Sabha Chunav Result News Updates । By-Election Assembly Election Results । Gujarat Himachal Assembly Election Results 2022 Live Updates
शुरू से थी कांटे की टक्कर
आंकलव विधानसभा सीट (Anklav Assembly Seat) को लेकर चुनाव विश्लेषकों का मानना था कि इस बार इस विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय लड़ाई है। ऐसा चुनावी नतीजों के रुझान सामने आने के बाद दिखाई दे रहा था।
नतीजों के दौरान लगातार वोटों की गिनती ऊपर नीचे होती नजर आ रही थी। इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार की अच्छी पकड़ रही है लेकिन आम आदमी पार्टी के लड़ाई में आने से उनके जीत की राह मुश्किल दिखाई दे रही थी।