Amul Milk Price Hike: दूध की बढ़ती कीमतों से आम पब्लिक परेशान हैं, लेकिन इसी बीच अमूल ने अपने ग्राहकों को एक और बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने गुजरात में दूध के दामों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। दूध की नई दरें शनिवार (1 अप्रैल, 2023) से लागू हो चुकी हैं। इस बढ़ोतरी के बाद गुजरात में दूध के दामों में तीन से चार फीसदी का इजाफा हुआ है।
गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) जो अमूल ब्रांड नाम के तहत गुजरात की सबसे बड़ी डेयरी यूनियन है, उसने शनिवार सुबह से दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर वृद्धि करने का निर्णय लिया है। गुजरात में सभी डेयरी संघों के शीर्ष निकाय GCMMF ने दूध की लोकप्रिय किस्मों – अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति और अमूल ताज़ा सहित सभी दूध किस्मों में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि करने का फैसला किया है।
अमूल गोल्ड- 64, अमूल शक्ति- 58, अमूल ताजा- 52 रुपये प्रति लीटर
नवीनतम मूल्य संशोधन के साथ अमूल गोल्ड अब 64 रुपये प्रति लीटर, अमूल शक्ति 58 रुपये प्रति लीटर और अमूल ताजा 52 रुपये प्रति लीटर पर मिलेगा। राज्य के सभी दुग्ध संघ, जो महासंघ के सदस्य हैं, उन्होंने संशोधित दूध की कीमतों को अपनाने का फैसला किया है।
गुजरात विधानसभा चुनाव होने के बाद दूध की कीमतों में पहली बढ़ोतरी
दिसंबर 2022 में गुजरात विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद राज्य में दूध की कीमतों में यह पहली बढ़ोतरी है। राज्य में दुग्ध सहकारी समितियों की शीर्ष संस्था जीसीएमएमएफ आमतौर पर दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा पहले ही कर देती है, लेकिन इस बार चुप रही। फेडरेशन के अधिकारियों ने कहा कि मूल्य वृद्धि के पीछे पशु चारा लागत, परिवहन लागत और अन्य तरह की वृद्धि शामिल है। वहीं आम बजट घोषित होते ही 3 फरवरी, 2023 को अमूल ने देशभर के अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया था। अमूल ने अमूल पाउच दूध (सभी वेरिएंट) की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।