Gujarat Amreli Election Results 2022, Paresh Dhanani vs Kaushik Kantibhai Vekariya Election Result 2022: गुजरात की अमरेली विधानसभा सीट (Amreli Assembly Seat) से बीजेपी के उम्मीदवार कौशिक कांतिभाई वेकारिया अपने कांग्रेसी प्रतिद्वंदी से 40 हजार से अधिक वोटों से जीत गए हैं। यह सीट खासी चर्चित रही है। गुजरात के पहले मुख्यमंत्री डॉ. जीवराज मेहता (Jivraj Narayan Mehta) अमरेली (Amreli) के ही रहने वाले थे।
यहां से और भी कई हस्तियां निकली हैं, जिनमें गुजराती के चर्चित कवि रमेश पारेख (Ramesh Parekh) भी शामिल हैं। साल 2017 के विधानसभा चुनाव में यह सीट कांग्रेस (Congress) के खाते में गई थी। कांग्रेस के परेश धनाणी (Paresh Dhanani) ने लगातार दूसरी बार इस सीट पर जीत दर्ज की थी। 46 साल के परेश धनाणी ने बीजेपी के उम्मीदवार बावकुभाई उंधाड़ को करीब 12 हजार वोटों से हरा दिया था।
अमरेली विधानसभा सीट (Amreli Assembly Seat) पर दिलचस्प हो गया है मुकाबला
इस बार यानी 2022 के विधानसभा चुनाव में अमरेली सीट पर (Amreli Assembly Seat) मुकाबला दिलचस्प हो गया था। कांग्रेस ने अपने सीटिंग विधायक परेश धनाणी को ही टिकट दिया था जबकि भाजपा ने इस बार कौशिक कांतिभाई वेकारिया को मैदान में उतारा था। वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से रवि धनाणी मैदान में थे। बता दें कि गुजरात चुनाव में बीजेपी को लगातार सातवीं बार जीत मिली है।
अमरेली (Amreli Assembly Seat) में कैसा रहा है चुनावी समीकरण?
अमरेली (Amreli) विधानसभा सीट पर नजर डालें तो इस सीट पर मिलाजुला समीकरण रहा है। सन 1985 से 1998 तक यह सीट बीजेपी (BJP) का गढ़ हुआ करती थी, तब पुरुषोत्तम रुपाला और दिलीप संघाणी ने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीता था बाद में 2002 में कांग्रेस के परेश धनाणी ने बीजेपी से यह सीट छीन ली। हालांकि साल 2007 में दिलीप संघाणी (Dileepbhai Sanghani) ने फिर सीट अपने नाम की, लेकिन 2012 और 17 में परेश धनाणी लगातार विजेता रहे।
Himachal Pradesh Election Result Update Gujarat Vidhan Sabha Chunav Result News Updates By-Election Assembly Election Results Gujarat Himachal Assembly Election Results 2022 Live Updates
अमरेली विधानसभा सीट पर पिछली बार कुल 268067 मतदाता थे जिसमें से करीब 167000 वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। पिछली बार परेश धनाणी (Paresh Dhanani) को करीब 50.597% वोट मिले थे जबकि बीजेपी के उम्मीदवार के खाते में 43 प्रतिशत के आसपास वोट गए थे। इस बार इन दोनों पार्टियों के अलावा आप भी यहां जीत के लिए पुरजोर प्रयास कर रही थी।