Maharashtra : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) महाराष्ट्र (Maharashtra) के नए राज्यपाल बन सकते हैं। ऐसी संभावना कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से जताई जा रही हैं। गौरतलब है कि महाराष्ट्र (Maharashtra) के वर्तमान राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) ने कुछ दिन पहले पद से हटने की इच्छा ज़ाहिर की थी।
अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) कुछ वक्त पहले ही कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। उन्होंने पंजाब लोक कांग्रेस नाम की पार्टी का भी गठन किया था। पिछले कुछ वक्त से विवादों में रहे भगत सिंह कोश्यारी ने सोमवार को कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पद छोड़ने की अपनी इच्छा से अवगत कराया था।
प्रधानमंत्री से मिल जताई इच्छा : भगत सिंह कोश्यारी
भगत सिंह कोश्यारी साल 2019 में महाराष्ट्र के गवर्नर बने थे। इस पद पर उनका अभी तक का कार्यकाल कई विवादों से घिरा रहा है। विपक्षी दलों ने उनके ऊपर महाराष्ट्र का अपमान करने और इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करने के आरोप लगाए। इधर, कैप्टन अमरिंदर सिंह को हाल ही में BJP की 83 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किया गया था और अब महाराष्ट्र के गवर्नर बनाए जाने के लिए उनका नाम सामने आ रहा है।
कोश्यारी ने राजभवन द्वारा जारी एक बयान में कहा
“माननीय प्रधान मंत्री की हाल की मुंबई यात्रा के दौरान, मैंने उन्हें सभी राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त होने और पढ़ने, लिखने और अन्य गतिविधियों में अपना शेष जीवन व्यतीत करने की इच्छा व्यक्त की है। मुझे माननीय प्रधान मंत्री से हमेशा प्यार और स्नेह मिला है और मुझे इस संबंध में भी यही मिलने की उम्मीद है”
विवादों में रहा है भगत सिंह कोश्यारी का कार्यकाल
भगत सिंह कोश्यारी का अब तक का कार्यकाल काफी विवादों से घिरा रहा है। गौरतलब है कि उनके शासन संभालने के कुछ दिनों के भीतर राज्य में चुनाव हुए और सरकार बनाने के लिए चले सियासी नाटक में उनकी भूमिका पर सवाल उठे थे । अचानक देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को शपथ दिलाने को लेकर उनपर बीजेपी का पक्ष लेने का आरोप लगाया गया था।
हाल ही में भगत सिंह कोश्यारी 19 नवंबर 2022 को औरंगाबाद में बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय में स्नातक समारोह में भाग लेने के दौरान कहा था कि शिवाजी पुराने युग के आदर्श हैं. मैं नए युग की बात कर रहा हूं, डॉ. भीमराव आंबेडकर से लेकर डॉ. नितिन गडकरी तक, आपको यहां हर कोई मिल जाएगा। उनके इस बयान के बाद काफी विवाद हुआ था।