दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता में लगातार गिरावट के बाद पिछले दो दिन से ठीक हो रहे मौसम ने आम लोगों को एक राहत दी है। ऐसे में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने में प्रदूषण की वजह से निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने का निर्देश दिया है साथ ही बंद किए गए प्राइमरी स्कूलों को 9 नवंबर से खोलने के निर्देश दिए हैं। प्रदूषण के चलते वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था में भी संशोधन किया गया है अब ऑफिस पूरी क्षमता के साथ संचालित होंगे।
उच्च स्तरीय बैठक में फैसला
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय सोमवार को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी जिसमें वायु गुणवत्ता आयोग द्वारा लागू किए गए नए निर्देशों, प्राइमरी स्कूलों को फिर से खोलने और 50 प्रतिशत सरकारी कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम के आदेश को रद्द करने के निर्णय पर भी चर्चा की गयी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।
क्या क्या बंद रहेगा ?
गोपाल राय ने रेलवे, मेट्रो, एयरपोर्ट, डिफेंस, अस्पताल आदि को छोड़कर सभी तरह के निर्माण कार्य पर रोक लगाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि इन पर प्रतिबंध जारी रहेगा. इसके अलावा BS-III और BS-IV डीजल वाहनों पर लगा प्रतिबंध भी जारी रखने का फैसला किया गया है, ताकि वायु प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके. इसके साथ ही सड़कों की मैकेनिकल स्वीपिंग पर ज़ोर, फ़ायर ब्रिगेड की गाड़ियों के ज़रिए पानी का छिड़काव आदि जैसे काम भी जारी रखने का फैसला किया गया है।
एक संवाददाता सम्मेलन में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति में तेजी से सुधार हुआ है पराली जलाने की घटनाओं में भी कमी आई है। उन्होंने इसका हवाला देते हुए लिए गए फैसलों में संशोधन करने की बात कही है। उन्होने कहा कि अगर आगे प्रदूषण की गुणवत्ता में परिवर्तन देखा गया तो निर्णय लिए जाएंगे।
