पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab Chief Minister Bhagwant Mann) ने कहा कि वह पंजाब में एक बड़ी फिल्म सिटी स्थापित करने की योजना बना रहे हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि उन्होंने मुंबई में फिल्म स्टूडियोज (film studios in Mumbai) से अनुरोध किया है कि वे पंजाब में भी अपनी शाखाएं स्थापित करें। भगवंत मान ने पंजाबी सिनेमा उद्योग (Punjabi cinema industry) और बॉलीवुड (Bollywood) को जोड़ने की इच्छा व्यक्त की। बता दें कि भगवंत मान अभी मुंबई में हैं।
पंजाबी सिनेमा उद्योग और बॉलीवुड को जोड़ने के लिए आया हूं- भगवंत मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “हम पंजाब में एक बड़ी फिल्म सिटी (big film city in Punjab) स्थापित करने की योजना बना रहे हैं। मैं मुंबई (Mumbai) में फिल्म स्टूडियोज से पंजाब में भी अपने स्टूडियो स्थापित करने का अनुरोध करूंगा। मैं यहां पंजाबी सिनेमा उद्योग और बॉलीवुड को जोड़ने के लिए आया हूं।”
बता दें कि पंजाबी गानों (Punjabi Songs) की धूम सिर्फ पंजाब में ही नहीं बल्कि देश और देश के बाहर अन्य जगहों पर भी है। लोगों को पंजाबी गाने खूब पसंद आते हैं और शादी और पार्टियों में भी पंजाबी गाने काफी लोकप्रिय हैं। इसके बाद अब भगवंत मान सरकार पंजाब में फिल्म सिटी के माध्यम से पंजाबी कल्चर को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है।
यूपी में भी फ़िल्म सिटी का निर्माण
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief minister Yogi Adityanath) ने फिल्म निर्माताओं को नोएडा में अपना स्टूडियो स्थापित करने के लिए प्रेरित किया था। यूपी सरकार (UP Government) भी एक नई फिल्म सिटी स्थापित करने पर काम कर रही है। बता दें कि हाल ही में जब योगी आदित्यनाथ मुंबई दौरे पर थे, तब उन्होंने फिल्म जगत की कई बड़ी हस्तियों से मुलाकात की थी।
योगी आदित्यनाथ ने इन अभिनेताओं और फिर निर्देशकों से यूपी में आकर फिल्म बनाने को कहा था। साथ ही योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि उनको जो भी सुविधाएं चाहिए होगी, वह राज्य सरकार देगी। बता दें कि पिछले लगभग 2 वर्षों से यूपी सरकार लगातार यूपी में फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर प्रयासरत है। इसके संबंध में योगी आदित्यनाथ खुद कई बार फिल्म जगत के बड़े अभिनेताओं और अभिनेत्रियों से मिल चुके हैं।