नाना पाटेकर की फिल्म ‘अब तक छप्पन’ की कहानी लिख चुके शख्स ने की आत्महत्या, छत से कूदकर दी जान
नाना पाटेकर अभिनीत फिल्म अब तक छप्पन के असिस्टेंट डायरेक्टर और फिल्म राइटर रविशंकर आलोक ने मुंबई में एक बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी।खबर फैलते ही बॉलीवुड के लोग सन्न रह गए।

नाना पाटेकर अभिनीत फिल्म अब तक छप्पन के असिस्टेंट डायरेक्टर और फिल्म राइटर रविशंकर आलोक ने मुंबई में एक बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी।खबर फैलते ही बॉलीवुड के लोग सन्न रह गए।
2004 में जब अब तक छप्पन फिल्म आई थी, तब रविशंकर ने निर्देशक शिमित अमीन के सहयोगी निर्देशक के तौर पर काम किया था। फिल्म में नाना पाटेकर ने पुलिसवाले की भूमिका निभाई थी।फिल्म काफी चर्चित रही थी।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविशंकर आलोक किराए के घर में रहते थे। पिछले एक साल से काम न मिलने के कारण आर्थिक संकट का सामना कर रहे थे। भाई के मुताबिक पिछले कुछ समय से रविशंकर अवसादग्रस्त चल रहे थे। माना जा रहा कि डिप्रेशन में आने के कारण उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
हालांकि रविशंकर के कमरे से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। रविशंकर मुंबई में अंधेरी स्थित सेवन बंगला एरिया में रहते थे। पुलिस आत्महत्या करने के पीछे की वजह तलाशने के लिए जांच कर रही है।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ गूगल प्लस पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App