आम आदमी पार्टी देशभर में ‘मोदी हटाओ देश बचाओ’ के पोस्टर लगाएगी। आप की ओर से 11 भाषाओं में यह पोस्टर जारी किए गए हैं। 30 मार्च तक के लिए आम ने पूरा प्लान तैयार किया है। दिल्ली में बीजेपी और आप के बीच पोस्टर वॉर देखने को मिला था। आप ने पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाए थे। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 100 से ज्यादा एफआईआर की थी और 6 लोगों को गिरफ़्तार किया गया था। इसके बाद बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने सीएम केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली में अपने नाम के साथ पोस्टर लगाए थे।
गोपाल राय ने किया ट्वीट
दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने इसे लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि आम आदमी पार्टी द्वारा आगामी 30 मार्च को ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ के पोस्टर पूरे देश में 11 भाषाओं में लगाने के लिए जारी।
किन भाषाओं में पोस्टर जारी
आप ने हिन्दी, उर्दू, अंग्रेज़ी और पंजाबी के अलावा, गुजराती, तेलुगू, बांग्ला, उड़िया, कन्नड़, मलयालम और मराठी में भी पोस्टर जारी किया गया है।
बीजेपी नेता ने लगाए थे सीएम केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर
बीजेपी नेता मनजिंदर सिरसा की ओर से दिल्ली में सीएम केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर लगाए गए थे। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी थी।उन्होंने कहा कि ‘अरविंद केजरीवाल कट्टर बेईमान हैं, उन्होंने शराब तस्करी में पैसे लिए हैं। स्कूल घोटाले में बस घोटाले में और लोकसभा राज्यसभा की टिकट बेचने में पैसे लिए हैं। उन्होंने एमएलए से लेकर मंत्री तक के लिए पैसे लिए हैं। जब आदमी सच बोलता है तो उसे अपना नाम छिपाने की जरूरत नहीं पड़ती। इसलिए मैंने आज अपने नाम के साथ दिल्ली में पोस्टर लगाए हैं। जब इंसान सच बोलता है तो उसे अपना नाम छुपाने की जरूरत नहीं।’