Atishi-Saurabh Bharadwaj Oath: आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक आतिशी (Atishi) और सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) दिल्ली सरकार में मंत्री नियुक्त किए गए हैं। दोनों ने गुरुवार शाम राजभवन में आयोजित किए गए शपथग्रहण समारोह में मंत्री पद की शपथ ली।
शपथग्रहण के बाद ही दोनों मंत्रियों को विभाग भी दे दिए गए। आतिशी को शिक्षा मंत्रालय दिया गया है। उनसे पहले यह विभाग मनीष सिसोदिया के पास था। आतिशी को PWD, बिजली और टूरिज्म डिपार्टमेंट भी दिए गए हैं जबकि सौरभ भारद्वाज को हेल्थ, पानी और उद्योग व शहरी विकास मंत्रालय दिया गया है।
इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को ही पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मंत्री सत्येंद्र जैन के इस्तीफे स्वीकार किए थे। इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सलाह पर अतिसी और सौरभ भारद्वाज को दिल्ली के कैबिनेट मंत्री के रूप में अपनी मंजूरी भी दी थी।
कालकाजी से विधायक हैं आतिशी
आतिशी कालकाजी से विधायक हैं। वह मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की शिक्षा टीम की प्रमुख सदस्य रही हैं। बता दें कि आतिशी ने 2019 में पूर्वी दिल्ली से लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था। हालांकि बीजेपी के उम्मीदवार गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उन्हें हरा दिया था। वहीं आप पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया है। ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज आप सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री भी थे।
बता दें कि दिल्ली कैबिनेट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) समेत कुल पांच मंत्री हैं। सीएम केजरीवाल के पास कोई भी विभाग नहीं है। शराब नीति घोटाले में गिरफ्तारी के बाद मनीष सिसोदिया ने इस्तीफा दे दिया। उनके पास कुल 18 विभाग थे। पिछले साल दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद उनके विभाग भी मनीष सिसोदिया को सौंप दिए गए थे। जैन के पास कुल 7 विभाग से जिन्हें बाद में सिसोदिया को दे दिया गया। सिसोदिया और सत्येंद्र जैन दोनों दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं।
आतिशी और सौरभ भारद्वाज को कैबिनेट में शामिल किए जाने से पहले मंत्री राज कुमार आनंद और कैलाश गहलोत मनीष सिसोदिया के इस्तीफे के बाद खाली हुए विभागों को संभाल रहे हैं। कैलाश गहलोत को वित्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, पीडब्ल्यूडी के साथ-साथ कुछ विभाग, राजकुमार आनंद को दिए गए, जो समाज कल्याण मंत्री भी हैं।