अनिल बैजल के आवास से जबरन बाहर किए गए केजरीवाल के विधायक सोमनाथ भारती और बग्गा, जानिए वजह
आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सोमनाथ भारती और एस.के. बग्गा को मंगलवार उपराज्यपाल अनिल बैजल के आवास से जबरन बाहर निकाला गया, क्योंकि उन्होंने एक बैठक के बाद वहां से जाने से इंकार कर दिया था।

आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सोमनाथ भारती और एस.के. बग्गा को मंगलवार उपराज्यपाल अनिल बैजल के आवास से जबरन बाहर निकाला गया, क्योंकि उन्होंने एक बैठक के बाद वहां से जाने से इंकार कर दिया था। बैजल दिल्ली मास्टर प्लान-2021 पर जनता के सुझावों और टिप्पणियों पर विचार करने के लिए अपने निवास सह कार्यालय, राज निवास में दिल्ली विकास प्राधिकरण की एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। राज निवास की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है, “बैठक समाप्त होने के बाद, दोनों विधायकों ने मुख्यमंत्री के ‘धरना’ में शामिल होने के लिए राज निवास परिसर से जाने से इंकार कर दिया।”
बयान में कहा गया है, “विधायकों से बार-बार अनधिकृत परिसर से बाहर जाने का अनुरोध किया गया। लेकिन वे लगभग दो घंटों तक वहीं बने रहे और काफी समझाने के बाद वे परिसर से बाहर गए। हालांकि, भारती ने राज्यपाल पर उन्हें उनके राज निवास से जबरन बाहर निकालने का आरोप लगाया।
उन्होंने ट्वीट किया, “शर्म की बात है कि उपराज्यपाल ने हमें दो मिनट सुनने के बजाय हमें बाहर निकालने के लिए एसीपी त्यागी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, “सर्वाधिक सक्षम लोकतांत्रिक औजार संवाद के लिए संभवत: मोदी युग में कोई स्थान नहीं है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।