Vaishno Devi Yatra: जम्मू में माता वैष्णो देवी यात्रा (Vaishno Devi Yatra) के दौरान आग लगने की जानकारी सामने आई है। बता दें कि माता वैष्णो भवन के पास स्थित एक स्टोर में आग लगने से हड़कंप मच गया। हालांकि आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक इस आग लगने की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
बता दें कि इस घटना को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने जानकारी दी कि वह माता वैष्णो देवी भवन के पास आग लगने की घटना की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि आग लगने की घटना से यात्रा पर कोई असर नहीं पड़ा है और यात्रा सुचारू रूप से चल रही है।
आग ज्यादा फैल नहीं पाई:
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि आग लगने के बाद मौजूदा स्टाफ ने सजगता दिखाई और सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया। जिसकी वजह से हादसे ने विकराल रुप नहीं लिया। बता दें कि आग लगते ही मौके पर मौजूद दमकलकर्मियों और माता वैष्णो देवी साइन बोर्ड के कर्मचारियों ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया था और सभी सर्किटों को बंद कर दिया गया। जिसकी वजह से आग ज्यादा नहीं फैल पाई।
इससे पहले भी आग लगने की घटना देखी गई:
बता दें कि वैष्णों माता यात्रा के दौरान आग लगने की घटना पहली बार सामने नहीं आई है। इसके पहले मंदिर के भवन के पास कैश रुम में भी आग लगने की खबर सामने आई थी। इस हासदे में पैसे और कई सामग्रियों को नुकसान पहुंचा था। बता दें कि वैष्णों देवी यात्रा के दौरान किसी भी अनहोनी से बचने के लिए और राहत कार्यो के लिए वहां मौजूद कर्मचारियों को तत्काल एक्शन लेने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। जिससे हादसे में कम नुकसान हो।
मालूम हो कि हर साल माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में देश के अलग-अलग कोने से श्रद्धालु जम्मू-कटरा पहुंचते हैं। यहां सालभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। इस साल 30 जनवरी तक 5,11,393 श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शन कर चुके हैं और रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का निरंतर आना जारी है।