Punjab : पंजाब के संगरूर में मास्टर कैडर यूनियन के 4146 शिक्षकों ने स्टेशन आवंटन की मांग को लेकर सीएम भगवंत मान के घर के सामने धरना दिया। पंजाब सरकार द्वारा 5 जनवरी को नियुक्ति पत्र सौंपे जाने के बाद भी स्टेशन आलोट ना होने के कारण गुस्साए 4161 मास्टरकार्ड यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री आवास सामने इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस और अध्यापकों के बीच जबरदस्त धक्का-मुक्की भी हुई। पुलिस ने धारा 144 लागू होने का दावा करते हुए शांत प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।
प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प
सीएम भगवंत मान के आवास के बाहर हुए इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शिक्षक जमा हुए थे। एसपी पलविंदर चीमा ने मीडिया से बात करते हुए बताया “प्रदर्शनकारियों की पुलिस से धक्का-मुक्की हुई है। सैकड़ों प्रदर्शनकारी लड़के-लड़कियां मौजूद थे और पुलिस ने भारी बैरिकेडिंग की थी। बिना कुछ बोले प्रदर्शनकारी आए और फोर्स से भिड़ गए। फिलहाल हालत काबू में हैं”
क्या है मुद्दा?
मास्टर कैडर के 4146 शिक्षकों के बैनर यह शिक्षक स्टेशन आवंटन की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं। यूनियन नेता संदीप सिंह गिल ने कहा कि राज्य सरकार ने उन्हें इस साल जनवरी में ज्वाइनिंग लेटर दिया था, लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक उन्हें पोस्टिंग ऑर्डर नहीं मिले हैं।
वह कहते हैं “हम अभी तक सेवा में शामिल नहीं हुए हैं। अगर सरकार आने वाले दिनों में स्टेशनों का आवंटन करने में विफल रहती है तो हम अपने संघर्ष को और तेज करेंगे”
यह शिक्षक इससे पहले भी मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन कर चुके हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा था कि उन्हें जॉइनिंग लेटर देने के बाद भी हमें स्कूल नहीं दिए गए है, जिसके चलते वे मानसिक तौर पर भी परेशान हो रहे हैं, उनकी पहली वाली नौकरी भी चली गई है और नए स्कूलों में जॉइनिंग नहीं हो रही। वह इस ही मांग को लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे हैं कि नए स्कूल दिए जाएं।