Karnataka: कर्नाटक (Karnataka) में एक कॉलेज के प्रोफेसर (College Professor) को पिछले सप्ताह कक्षा में एक मुस्लिम छात्र (Muslim Student) की तुलना आतंकवादी (Terrorist) से करने की वजह से निलंबित (Suspend) कर दिया गया। इसके बाद छात्र ने टीचर पर बुरी तरह से पलटवार किया जिसका वहां मौजूद लोगों ने वीडियो (Video) बना लिया और सोशल मीडिया (Social Media) पर डाल दिया। देखते ही देखते ये वीडियो वायरल (Video Viral) हो गया। ये घटना शुक्रवार (25 नवंबर) को उडुपी के मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुई है।
College Professor ने कहा, तुम कसाब की तरह हो
कॉलेज के प्रोफेसर ने कथित तौर पर छात्र से उसका नाम पूछा था और एक मुस्लिम नाम सुनकर बोले “ओह, तुम कसाब की तरह हो!” आपको बता दें कि 26/11 के मुंबई हमलों के बाद जीवित पकड़े गए एकमात्र पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब को 2012 में मार दिया गया था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में छात्र को प्रोफेसर से पर इस बात के जवाब में पलटवार करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में छात्र ने प्रोफेसर को यह कहते हुए सुना जा सकता है। और एक आतंकवादी के साथ तुलना करके अपने धर्म को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए सुना जा सकता है।
Student ने इस बात के लिए Professor पर किया पलटवार
छात्र ने प्रोफेसर के ऊपर चिल्लाते हुए कहा कि 26/11 आतंकी हमला कोई मजाक नहीं था। इस देश में एक मुस्लिम होने के नाते और हर दिन इस सब का सामना करना भी अच्छा नहीं है, सर। आप मेरे धर्म के बारे में मज़ाक नहीं कर सकते, वह भी इस तरह के अपमानजनक तरीके से। यह अच्छा नहीं है सर।” इसके बाद प्रोफेसर ने छात्र को मनाने की कोशिश करते हुए कहा कि तुम बिलकुल मेरे बेटे जैसे हो… जिस पर छात्र ने एक बार फिर प्रोफेसर को घेरा कि क्या आप अपने बेटे से ऐसे बात करोगे? क्या आप उसे आतंकवादी के नाम से बुलाओगे?
Social Media पर वीडियो हुआ वायरल
जब छात्र के इस जवाब पर प्रोफ़ेसर ने नहीं कहा, तो छात्र ने आगे कहा, “फिर आप इतने सारे लोगों के सामने मुझे ऐसा कैसे कह सकते हैं? आप एक प्रोफेसनल जॉब में हैं आप पढ़ा रहे हैं। ” इसके बाद उस प्रोफेसर को उस छात्र से माफी मांगते हुए भी वीडियो में देखा गया है। अन्य छात्रों ने इस घटना को चुपचाप देखा और इसका वीडियो भी शेयर किया।
College प्रशासन ने Professor को किया Suspend
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद संस्थान ने प्रोफेसर को निलंबित कर दिया और जांच के आदेश दिए। संस्थान ने कहा कि छात्र की काउंसलिंग की गई उसके बाद जारी किए गए बयान में कहा, “संस्थान ने पहले ही घटना की जांच शुरू कर दी है और संबंधित कर्मचारियों को जांच पूरी होने तक कक्षाओं से बाहर कर दिया गया है। हम चाहते हैं कि हर कोई यह जान ले कि संस्थान इस तरह के व्यवहार की निंदा ही नहीं करता है बल्कि इसमें निर्धारित नीति के अनुसार इस घटना से अलग तरीके से निपटा जाएगा।”