क्रिकेट से दूर रहकर खुद को फिट कर रहे विराट कोहली, शेयर की वर्कआउट की तस्वीरें
- 1 / 5
इंग्लैंड दौरे के लिए कोहली पिछले काफी दिनों से मेहनत कर रहे हैं।
- 2 / 5
दूसरों को फिटनेस चैलेंज देने वाले कोहली खुद इन दिनों घंटों जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं। उन्होंने हाल ही अपने वर्कआउट सेशन की तस्वीरें शेयर की। कोहली ने अपनी वॉक के दौरान 80 मीटर के हिसाब से रनिंग की। इसके बाद उन्होंने 15 सेकेंड ब्रेक लिया और फिर से दूसरी वॉक करने लगे।
- 3 / 5
कोहली ने अपने वर्कआउट के कुछ वीडियोज और तस्वीरें भी शेयर की थी। आयरलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में कोहली शामिल नहीं थे अब फैंस उन्हें इंग्लैंड दौरे पर वापस पुराने फॉर्म में देखना चाहते हैं।
- 4 / 5
गौलतलब है कि इससे पहले उन्होंने पत्नी अनुष्का संग भी एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें दोनों ट्रेडमिल पर रनिंग करते हुए दिख रहे हैं।
- 5 / 5
इससे पहले कोहली ने मई के माह में पुशअप करते हुए एक तस्वीर शेयर की थी। उन्होंने सभी को पुशअप का चैलेंज दिया था, जिसके बाद से पीएण मोदी से लेकर तमाम नेताओं ने उनके चैलेंज को स्वीकारा और अपने-अपने पुशअप वीडियो को शेयर किया।