
बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेटरों की सैलरी में जबरदस्त वृद्धि की है। बोर्ड ने शीर्ष क्रिकेटरों के लिए इस बार A+ और A दो श्रेणी बनाई थी। इसके अनुरूप ही क्रिकेटरों की सैलरी भी निर्धारित की गई। तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और T20) में कप्तानी करने वाले विराट कोहली को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। विराट को पिछले सत्र में 3.07 लाख डॉलर (2 करोड़ रुपया) मिलता था। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (1.20 मिलियन डॉलर या 7.81 करोड़ रुपया) और इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट (साढ़े छह करोड़ रुपए से ज्यादा) को उनसे कहीं ज्यादा सैलरी मिलती थी। बीसीसीआई की ओर से नया कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी करने के बाद विराट सालाना कमाई के मामले में इन दोनों से कहीं आगे निकल गए हैं। बोर्ड द्वारा दिए जाने वाले वेतन, मैच फीस और आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट को जोड़ने पर विराट क्रिकेट से सालाना 41 लाख डॉलर से ज्यादा (तकरीबन 27 करोड़ रुपए) की कमाई करेंगे।

कमाई में बढ़ोत्तरी के बावजूद विराट ज्यादा कमाई करने वाले दुनिया भर के खिलाड़ियों की सूची में कहीं पीछे हैं। रियल मैड्रिड फुटबॉल क्लब की ओर से खेलने वाले पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की खेल से सालाना आय 58 मिलियन डॉलर (377 करोड़ रुपया) है। (Source: PTI)

ब्रिटिश फॉर्मूला वन रेसर लुइस हैमिल्टन की सालाना आय 38 मिलियन डॉलर (247 करोड़ रुपए) है। हैमिल्टन मर्सडीज एएमजी पेट्रोनास टीम की ओर से कार रेसिंग में हिस्सा लेते हैं। सबसे ज्यादा फॉर्मूला वन ग्रांड प्री जीतने वालों की सूची में वह दूसरे नंबर पर हैं। (Source: AP)

अमेरिकी बास्केटबॉल प्लेयर लेब्रॉन जेम्स खेल से प्रति वर्ष 31.2 मिलियन डॉलर (203 करोड़ रुपए) कमाते हैं। वह लेब्रॉन क्लीवलैंड कैवेलियर्स की ओर से खेलते हैं। वह राष्ट्रीय टीम का भी हिस्सा हैं। (Source: AP)

स्विट्जरलैंड के मशहूर टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर भी कमाई के मामले में विराट कोहली से आगे हैं। उनकी सालाना आय 60 लाख डॉलर (39 करोड़ रुपए) है। सिंगल्स में सबसे ज्यादा टाइटल जीतने वालों में वह चौथे पायदान पर हैं। (Source: Reuters)

बीसीसीआई की ओर से जारी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में विराट के साथ रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार को A+ श्रेणी में रखा गया है। महेंद्र सिंह धोनी, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा आदि को A श्रेणी में जगह दिया गया है। इसके बावजूद पुजारा की सैलरी में 150 फीसद की वृद्धि हुई है। (Source: Reuters)

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को पिछले साल सैलरी के तौर पर 76,800 डॉलर (50 लाख रुपया) मिलता था। शीर्ष श्रेणी में होने के कारण अब उनका सालाना वेतन 1.08 मिलियन डॉलर (सात करोड़ रुपए) हो गया है। दिनेश कार्तिक (3 करोड़ रुपया) को पहली बार सूची में स्थान दिया गया है। (AP Photo)

रोहित शर्मा (Source: PTI)

ऋद्धिमान साहा को पिछले साल एक करोड़ रुपए वेतन के तौर पर मिलते थे। नए कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट के हिसाब से अब उन्हें प्रतिवर्ष 5 करोड़ रुपए मिलेंगे। (Photo: PTI)

श्रेयस अय्यर, जयदेव उनादकट और शार्दुल ठाकुर को नई लिस्ट में जगह नहीं दी गई है। वहीं, जयंत यादव और करुण नायर को बोर्ड ने कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किया है। इन दोनों ने पिछले साल अक्टूबर से एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। (Express Photo)