भारत-आॅस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में इन पांच खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से जीता प्रशंसकों का दिल
- 1 / 6
भारत ने आॅस्ट्रेलिया को धर्मशाला टेस्ट मैच में आठ विकेट से हराकर चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर 2-1 से कब्जा जाम लिया। धर्मशाला टेस्ट मैच के चौथे दिन ओपनर केएल राहुल ने इस टेस्ट सीरीज में अपना छठा अर्धशतक जड़ते हुए भारत को आॅस्ट्रेलिया पर लंच ब्रेक से आधे घंटे पहले ही आठ विकेट से जीत दिला दी। गौरतलब है कि आॅस्ट्रेलिया ने पुणे में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 377 रनों से पीटकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद भारत ने बेंगलरू में खेले गए दूसरे मुकाबले में आॅस्ट्रेलिया को 75 रन से मात देकर सीरीज में बराबरी हासिल कर ली। रांची में खेला गया तीसरा मुकाबला ड्रा पर समाप्त हुआ था। धर्मशाला में भारत को जीतने के लिए 106 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उसने दो विकेट गंवाकर आसानी से हासिल कर लिया। आइए हम आपको इस टेस्ट सीरीज के पांच बेस्ट परफॉर्मर्स के बारे में बताते हैं....(Photo: BCCI)
- 2 / 6
रविंद्र जडेजा: रविंद्र जडेजा इस पूरी सीरीज में भारत की तरह से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनकर्ता रहे। उन्होंने सीरीज के चार टेस्ट मैचों में दो अर्धशतकों के साथ 127 रन बनाए। गेंदबाजी में वह 25 विकेट लेकर सबसे सीरीज के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे। उन्हें 'मैन आॅफ द सीरीज' चुना गया। धर्मशाला टेस्ट मैच में 4 विकेट और 63 रन बनाने के लिए उन्हें 'मैद आॅफ द मैच' के खिताब से भी नवाजा गया।(Photo: BCCI)
- 3 / 6
स्टीव स्मिथ: अगर वर्तमान समय में किसी भी तरह के हालात और पिच पर बल्ले से लगातार एक जैसा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी के बारे में बात की जाए तो वो कोई और नहीं बल्कि आॅस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ हैं। स्टीव स्मिथ के लिए 2014-15 का हो सीजन काफी बेहतरीन रहा था। उन्होंने भारत दौरे पर चार टेस्ट मैचों में 71.28 की बेहतरीन औसत से 499 रन बनाए और सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।(Photo: BCCI)
- 4 / 6
चेतेश्वर पुजारा: चेतेश्वर पुजारा इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे। उन्होंने सीरीज के चार टेस्ट मैचों में 57.85 की औसत से 405 रन बनाए। इसमें रांची में जड़ा गया दोहरा शतक भी शामिल है, जिसके दम पर भारत ने मैच में वापसी की थी।(Photo: BCCI)
- 5 / 6
नाथन लॉयन: सीरीज शुरू होने से पहले सबकी नज़र इस बात पर टिकी थी की भारत की स्पिन फ्रेंडली कंडीशन में आॅस्ट्रेलिया के स्पिनर्स कैसा प्रदर्शन करेंगे। पुणे में खेले गए पहले ही टेस्ट मैच में बाएं हाथ के युवा स्पिनर स्टीव ओकीफी ने भारतीय बल्लेबाजों को चौंका दिया और मैच में कुल 12 विकेट चटकाकर भारत की हार की पटकथा लिखने में अहम भूमिका निभाई। लेकिन, नाथन लॉयन इस सीरीज में आॅस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने सीरीज के चार मैचों में 25.26 की औसत से कुल 19 विकेट चटकाए। अपने इस प्रदर्शन के दम पर वो भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले आॅस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने, उन्होंने 14 टेस्ट मैचों में 63 विकेट लेकर रिची बेनो को पीछे छोड़ा।(Photo: BCCI)
- 6 / 6
केएल राहुल: केएल राहुल ने इस सीरीज के 4 टेस्ट मैचों की सात पारियों में 6 अर्धशतकों के साथ कुल 393 रन बनाकर पुजारा के बाद भारत के दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। इस दौरान उनका औसत 65.5 का रहा। पुणे में भारत की पहली पारी में पिच पर सेट होने के बाद गलत शॉट खेलकर आउट होने के बाद केएल राहुल की खूब आलोचना हुई। उसके बाद उन्होंने परिपक्वता दिखाते हुए अपनी कमियों में सुधार किया और सीरीज में भारत के लिए एक बेहतरीन खिलाड़ी बनकर उभरे।(Photo: BCCI)