IPL 2018 : इन खिलाड़ियों पर करोड़ों का दांव लगा चुके हैं फ्रेंचाइजी, अब मंडरा रहा बाहर होने का खतरा
दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण से पहले अपना पहला अभ्यास सत्र आयोजित किया। दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली इस टीम ने जाधवपुर यूर्निवर्सिटी कैम्पस ग्राउंड पर अभ्यास किया। टीम के नए कप्तान बीते दिन निदास ट्रॉफी के फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई आठ गेंदों में 28 रनों की पारी के दम पर चर्चा में हैं।
1. सुनील नरेन : पाकिस्तान सुपर लीग के एक मैच में लाहौर कलंदर्स के गेंदबाज सुनील नरेन की गेंदबाजी एक्शन पर सवाल उठाया गया। इसके बाद पीसीबी ने उनकी रिपोर्ट को वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को भेजा दिया है। अगर सुनील दोषी पाए जाते हैं तो वह आईपीएल में भी गेंदबाजी करते नजर नहीं आएंगे। ऐसे में केकेआर को बड़ा झटका लग सकता है। केकेआर की टीम ने सुनील को इस साल 12.5 करोड़ रुपए में रिटेन किया है।
2. आंद्रे रसेल : केकेआर के लिए आंद्रे रसेल इस साल बेहद अहम खिलाड़ी हैं, लेकिन चोट की वजह से वह इस समय पीएसएल से बाहर चल रहे हैं। आईपीएल में भी उनके खेलने की उम्मीद बेहद कम नजर आ रही है। नीलामी से पहले ही केकेआर की टीम ने रसेल को 8.50 करोड़ रुपए देकर रिटेन किया था। अगर आईपीएल से पहले रसेल वापसी करने में नाकाम होते हैं तो टीम को बड़ा झटका लग सकता है।
3. जोफ्रा आर्चर : बिग बैश लीग में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर को इस साल राजस्थान की टीम ने 7.20 करोड़ रूपये में खरीदा है। आर्चर यॉर्कर डालने के साथ-साथ लंबे-लंबे छक्के लगाने का दमखम भी रखते हैं। पीएसएल में चोट की वजह से आर्चर नहीं खेल रहे हैं, ऐसे में आईपीएल में भी उनका हिस्सा लेना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।
4. मिचेल जॉनसन : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज मिचेल जॉनसन भी इस दौरान सिर के चोट की वजह से आराम कर रहे हैं। जॉनसन के सिर पर लगी चोट इतनी गहरी थी कि उन्हें 16 टांके लगाने पड़े थे। वह इस साल आईपीएल में केकेआर की तरफ से खेलने वाले थे, लेकिन जॉनसन की स्थिति को देखकर नहीं लगता कि वो आईपीएल से पहले फिट हो जाएंगे।
5. क्रिस लीन : इस साल केकेआर की उम्मीदें क्रिस लीन से बहुत ज्यादा होगी। लीन को केकेआर ने रिटेन नहीं किया था, लेकिन नीलामी के दौरान उन्हें 9.6 करोड़ में अपनी टीम में शामिल करने में कामयाब रहे थे। लीन कंधे की चोट से परेशान थे, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें सर्जरी कराने से मना कर दिया। टूर्नामेंट के दौरान अगर लीन चोटिल होते हैं तो टीम को बड़ा नुकसान हो सकता है।