
भारतीय क्रिकेट को 2015 में उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ा जिसमें विराट कोहली ने टेस्ट मैचों में राष्ट्रीय टीम की सफलतापूर्वक अगुआई की जबकि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में एकदिवसीय टीम उम्मीदें पर खरी नहीं उतरी। इस बीच जगमोहन डालमिया के निधन के बाद शशांक मनोहर की बीसीसीआई प्रमुख के तौर पर वापसी हुई।

पिछले साल सिडनी टेस्ट के बाद धोनी के संन्यास लेने के बाद से टेस्ट टीम की कमान संभाल रहे कोहली ने बेहतरीन तरीके से भारतीय टीम की अगुआई की। दिल्ली के बल्लेबाज कोहली ने श्रीलंका में पहली बार पूर्ण श्रृंखला में टेस्ट टीम की कप्तानी करते हुए उसे 2-1 से जीत दिलाई जो टीम इंडिया की इस देश में 22 साल बाद जीत है।

कोहली की अगुआई में युवा टीम ने इसके बाद घरेलू सरजमीं पर दुनिया की नंबर एक टीम दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराकर इतिहास रचा। यह दक्षिण अफ्रीका की विदेशी सरजमीं पर नौ साल में पहली हार है।<br/><br/>चार मैचों की इस श्रृंखला के दौरान हालांकि पिच को लेकर काफी चर्चा हुई। मोहाली और नागपुर में दो मैच तीन दिन के भीतर खत्म हो गए जिसमें भारतीय स्पिनर विरोधी टीम पर कहर बनकर टूटे।

भारतीय क्रिकेट में मैदान के बाहर भी विवाद देखने को मिला जब नये बोर्ड ने आलोचना का शिकार एन श्रीनिवासन को आईसीसी चेयरमैन के पद से हटा दिया और उनके जगह नवनियुक्त बीसीसीआई अध्यक्ष मनोहर को बाकी बचे कार्यकाल के लिए चुना। इससे पहले डालमिया के निधन के बाद विदर्भ के वकील मनोहर को एक बार फिर दुनिया के सबसे ताकतवर बोर्ड का अध्यक्ष चुना गया।


दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी की सरकार ने भी डीडीसीए पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और इसमें पूर्व अध्यक्ष अरुण जेटली को भी घसीट दिया। पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद की अगुआई वाले नाराज धड़े जिसमें बिशन सिंह बेदी भी शामलि रहे ने भी राज्य संघ और जेटली पर अनियमितताओं के आरोप लगाए। सभी पक्षों ने या तो कानूनी रास्ता अपना लिया है या अदालत जाने की तैयारी कर रहे हैं। (Express Photo By amit mehra)

अश्विन ने बताया कि 30 साल की उम्र के बाद उनकी गेंदबाजी में और सुधार होगा।

भारतीय तेज गेंदबाज हालांकि काफी प्रभाव नहीं छोड़ पाए। इशांत शर्मा ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन मोहम्मद शमी लगभग पूरे साल मैदान से दूर रहे। वह हालांकि आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 50 ओवर में विश्व कप में खेले और भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

धोनी की अगुआई में विश्व कप में खिताब बचाने उतरी टीम इंडिया एकतरफा सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया से हार गई। माइकल क्लार्क की अगुआई में आस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पहली बार फाइनल में पहुंचे न्यूजीलैंड को हराकर पांचवां विश्व खिताब जीता।

वर्ष 2010, 2011 और 2014 में चैम्पियन बनी सुपरकिंग्स टीम 2015 में भी फाइनल में पहुंची लेकिन मुंबई इंडियन्स ने उसे हराकर दूसरी बार खिताब जीत लिया। धोनी की अगुआई में भारत को इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और टी20 श्रृंखला गंवानी पड़ी जिससे उनकी ‘कैप्टन कूल’ की छवि को भी झटका लगा।

बायें हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान । (फाइल पोटो एपी/पीटीआई)

इसके साथ ही दाएं हाथ के सलामी और आक्रामक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया। सहवाग ने 104 टेस्ट और 251 वनडे खेलते हुए दोनों प्रारूपों में प्रत्येक में 8000 से अधिक रन जुटाए।