भारतीय टीम के बल्लेबाज सुरेश रैना रविवार को पिता बन गए, उन्होंने ये जानकारी अपने ट्विटर एकाउंट पर पोस्ट कर दी। सुरेश रैना ने ट्वीट कर कहा, 'मेरी खूबसूरत बेटी ग्रेसिया रैना का स्वागत कीजिए, लंबा इंतजार लेकिन फायदेमंद, वह अपने फोटोशूट के लिए तैयार हो रही है। -
बता दें कि उनकी पत्नी प्रियंका ने एक बेटी को जन्म दिया है। रैना ने अपनी खुशी का एलान टि्वटर पर किया।
रैना और प्रियंका ने अपनी बेटी का नाम ग्रेसिया रखा। क्रिकेटर सुरेश रैना पिता बन गए हैं। गौरतलब है कि शनिवार को ही क्रिकेटर सुरेश रैना के पिता बनने की खबर सोशल मीडिया पर खबर दे दी थी। -
उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि #BabyOnTheWay #HardToWait…इसके बाद दूसरे दिन रैना का ट्विट कर जैसे ही अपनी बेटी के जन्म के बारे में बताया इसके बाद से ही “Welcome Baby Shreyanshi Raina” ट्रेंड करने लगा था।
-
इसके बाद फैंस ने उन्हें जमकर बधाइयां भी दीं।
-
पत्नी प्रियंका के साथ सुरेश रैना
