ब्रेट ली ने श्रीलंका में उठाया केकड़े का लुत्फ, देखें जयवर्धने और संगाकारा के रेस्तरां की PHOTOS
- 1 / 7
श्रीलंका के दो पूर्व क्रिकेटर कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने ने अपनी पार्टनरशिप में टीम को कई बार मैच जिताने का काम किया है। ये दोनों ही क्रिकेटर अब मैदान से बाहर भी एक-दूसरे के पार्टनर हैं, कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने ने मिलकर कोलंबो में एक रेस्तरां की शुरुआत की है। यह रेस्तरां की शुरुआत साल 2012 के दौरान की गई थी, कोलंबो में मिनिस्ट्री ऑफ क्रैब नाम से यह रेस्तरां काफी लोकप्रिय है। लोग दूर-दराज से यहां खाने का लुत्फ उठाने आते हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व क्रिकेटर ब्रेट ली भी इन दिनों ट्राई सीरीज की वजह से श्रीलंका में मौजूद हैं। (फोटो सोर्स- ट्विटर)
- 2 / 7
ब्रेट ली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस रेस्तरां की एक तस्वीर शेयर की है। ब्रेट ली ने रेस्तरां की काने की तारीफ करते हुए लिखा, ''यहां आकर शानदार अनुभव मिला। ब्रेट ली रेस्तरां के सह-मालिक महेला जयवर्धने के साथ लंच का आनंद लेने पहुंचे थे। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
- 3 / 7
बेहद अनुभवी शेफ के साथ मिलकर संगाकारा और जयवर्धने ने इस रेस्तरां की शुरुआत की थी और उनकी यह कोशिश सफल भी रही। दोनों के नाम से मशहूर इस रेस्तरां में दुनियाभर से लोग फूड एन्डॉय करने आते हैं। (फोटो सोर्स- ट्रिप एडवाइजर)
- 4 / 7
400 साल पुराना मशहूर डच हॉस्पीटल की बिल्डिंग में बने इस रेस्तरां में एक साथ 90 लोग खाना खा सकते हैं। ज्यादातर लोग यहां डिनर करना पसंद करते हैं, इसके अलावा लंच की सुविधाएं भी यहां मौजूद हैं। (फोटो सोर्स- ट्रिप एडवाइजर)
- 5 / 7
श्रीलंका में पॉपुलर होने के बाद दुनिया भर के कई देशों में भी इसे खोलने की तैयारी की जा रही है। मुंबई और दिल्ली में भी इसके ब्रांच को खोलने पर विचार किया जा रहा है, इसके अलावा दुबई में भी इसकी शुरुआत की जा सकती है। (फोटो सोर्स- ट्रिप एडवाइजर)
- 6 / 7
भारत में भी कई दिग्गज क्रिकेटर रेस्तरां के बिजनेस में अपना हाथ आजमा चुके हैं, इस लिस्ट में सबसे ऊपर सचिन तेंदुलकर और जहीर खान का नाम आता है। (फोटो सोर्स- ट्रिप एडवाइजर)
- 7 / 7
बता दें कि ट्राई सीरीज की वजह से ब्रेट ली अभी श्रीलंका में हैं। इसके अलावा दूसरे क्रिकेट खिलाड़ी भी मैच के बाद संगाकारा और जयवर्धने के इस रेस्तरां में डिनर करने के लिए आ चुके हैं। (फोटो सोर्स- ट्रिप एडवाइजर)