IND vs SA: टी20 में भी दक्षिण अफ्रीका को धूल चटाने को तैयार टीम इंडिया, ऐसे हो रही तैयारी
- 1 / 6
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का आगाज रविवार से जोहन्सबर्ग में होगा। वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्श करने वाली भारतीय टीम की कोशिश सीरीज की शुरुआत में जीत हासिल कर एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका पर दबाब डालने की होगी। वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम की कोशिश इस सीरीज की शुरुआत जीत के साथ करने की होगी। जेपी डुमिनी की कप्तानी में टीम एक नए जोश के साथ मैदान पर उतरेगी। इस सीरीज के दौरान दोनों ही टीमों में कुछ नए चेहरे देखने को मिलेंगे। भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट और मिडल ऑर्डर बल्लेबाज सुरेश रैना को पहले मैच में विराट कोहली प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं। (फोटो सोर्स- ट्विटर)
- 2 / 6
मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने नेट पर जमकर पसीना बहाया। सुरेश रैना, श्रेयस अय्यर और महेंद्र सिंह धोनी काफी देर तक नेट पर बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते नजर आए। वहीं गेंदबाजी में जयदेव उनादकट ने भी जमकर प्रैक्टिस की। (फोटो सोर्स- ट्विटर)
- 3 / 6
जयदेव उनादकट इस साल आईपीएल नीलामी के दौरान बिकने वाले सबसे महंगे तेज गेंदबाज रहे हैं। छोटे फॉर्मेंटों में उनकी गेंदबाजी टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। ऐसे में विराट कोहली भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर और जयदेव उनादकट में से किसी एक प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं। (फोटो सोर्स- ट्विटर)
- 4 / 6
लगभग एक साल बाद टीम में वापसी कर रहे सुरेश रैना के प्रदर्शन पर क्रिकेट फैंस की नजरें होंगी। भारतीय मिडल ऑर्डर में रैना किस तरह बल्लेबाजी करते हैं, ये देखना बेहद अहम होगा। रैना पिछले कुछ समय से बेहतर फॉर्म में हैं और वह अपने फॉर्म को यहां भी जारी रखना चाहेंगे। (फोटो सोर्स- ट्विटर)
- 5 / 6
वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव टी-20 सीरीज में भी भारतीय टीम के लिए तुरुप के इक्के साबित हो सकते हैं। चहल और यादव की गेंदों पर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज पूरी सीरीज मुश्किल में नजर आए हैं। कप्तान कोहली को इस जोड़ी से टी20 सीरीज में भी बड़ी उम्मीदें होंगी। (फोटो सोर्स- ट्विटर)
- 6 / 6
जोहन्सबर्ग की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी रहती है, इस मैच के दौरान भी रनों की बरसात देखने को मिल सकती है। भारतीय टीम अपना एक मात्र वनडे मैच इसी मैदान पर हारी थी, ऐसे में टीम के खिलाड़ियों को पहले मैच में बेहद सावधान रहना होगा।(फोटो सोर्स- ट्विटर)