साड़ी, गहने और बल्ला: दुल्हन के लिबास में बैटिंग कर इस क्रिकेटर ने जीते सबके दिल
- 1 / 8
एक महिला क्रिकेटर की तस्वीरे इन दिनों खूब वायरल हो रही हैं। सोशल मीडिया में ये क्रिकेटर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। चर्चा का कारण बना हैं उनका फोटोशूट। ये प्री वेडिंग फोटोशूट है। इस फोटोशूट में वह दुल्हन के लिबास में क्रिकेट खेलती दिख रही हैं।
- 2 / 8
इस महिला क्रिकेटर का नाम है संजीदा इस्लाम। संजीदा बांग्ला देश की धाकड़ बल्लेबाज हैं।
- 3 / 8
संजीदा इस्लाम ने अपने ही देश के फर्स्ट क्लास क्रिकेटर मिम मोसादेक (Mim Mosaddeak) के साथ शादी रचाई।
- 4 / 8
शादी के मौके पर उनके फोटोशूट ने हर किसी का दिल जीत लिया है। वह दुल्हन की पोशाक में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रही हैं।
- 5 / 8
साड़ी, गहने और बल्ले का ये कॉम्बिनेशन सोशल मीडिया य़ूजर्स को खूब लुभा रहा है।
- 6 / 8
फैंस और फॉलोअर्स संजीदा को इस खास मौके पर शुभकामनाएं दे रहे हैं।
- 7 / 8
बता दें कि संजीदा भले इस्लाम को फॉलो करती हैं लेकिन इस प्री वेडिंग फोटोशूट में वह पूरी तरह से हिंदू दुल्हन की तरह ही दिख रही हैं।
- 8 / 8
दुल्हन के लिबास में बल्लेबाजी करतीं संजीदा इस्लाम की तस्वीर आईसीसी ने भी अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की है।