-
आईपीएल शुरू होने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं। 7 अप्रैल शनिवार को टूर्नामेंट का पहला मैच चेन्नई और मुंबई के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट को लेकर टीम ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। केकेआर, आरसीबी और चेन्नई के खिलाड़ियों ने तो नेट प्रैक्टिस की शुरुआत भी कर दी है। छोटे फॉर्मेट में टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ी का होना बेहद जरूरी होता है। आइए नजर डालते हैं उन ऑलराउंडर्स खिलाड़ियों पर जो इस सीजन आईपीएल में जमकर रनों की बरसात कर सकते हैं। (फोटो सोर्स- इंडियन एक्सप्रेस)
मोईन अली : इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली इस बार आईपीएल में पहली बार खेलते नजर आएंगे। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस साल नीलामी के दौरान 1 करोड़ 70 लाख में अपनी टीम में शामिल किया है। अली ने इंग्लैंड के लिए 22 टी-20 मैच खेले हैं, जिनमें वो 202 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। वहीं इतने ही मैचों में उनके नाम 14 विकेट भी हैं। आरसीबी की ओर से अगर उन्हें मैच खेलने का मौका मिला तो वो टीम के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। (फोटो सोर्स- Reuters) कॉलिन डी ग्रैंडहोम : न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने साल 2012 में जिंबाब्वे के खिलाफ टी-20 में डेब्यू किया था। डी ग्रैंडहोम बड़े शॉट्स लगाने के लिए जाने जाते हैं। पिछले साल केकेआर की तरफ से खेलने वाले डी ग्रैंडहोम इस साल आरसीबी के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। (फोटो सोर्स- बीसीसीआई) -
अभिषेक शर्मा : अंडर 19 विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा को इस साल दिल्ली की टीम ने 55 लाख रुपए में खरीदा है। 4 फर्स्ट क्लास मैचों में अभिषेक ने 202 रन बनाए हैं, जबकि 6 विकेट हासिल किया है। अभिषेक इस साल आईपीएल में दिल्ली के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। (फोटो सोर्स- बीसीसीआई)
-
अनुकूल रॉय : अंडर 19 विश्वकप में धमाकेदार गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया को समीफाइनल में पहुंचाने वाले झारखंड के अनुकूल रॉय को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख में खरीदा है। पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेले गए मैच में अनुकूल ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था। (फोटो सोर्स- ट्विटर)
शिवम मावी : अंडर 19 विश्वकप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले शिवम मावी को केकेआर की टीम ने 3 करोड़ में खरीदा है। अंडर 19 विश्वकप में मावी ने 6 मैचों में 14 विकेट अपने नाम किए थे। (फोटो सोर्स- ट्विटर) -
जोफ्रा आर्चर : बिग बैश लीग में जबर्दस्त प्रदर्शन करने वाले जोफ्रा आर्चर को राजस्थान रॉयल्स टीम ने 7.20 करोड़ रूपए में खरीदा। जोफ्रा आर्चर गेंदबाजी के साथ-साथ बड़े शॉट्स लगाने के लिए भी जाने जाते हैं। (फोटो सोर्स- पीटीआई)
-
आर्यमान बिड़ला : देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक कुमारमंगलम बिड़ला के बेटे आर्यमान विक्रम बिड़ला से राजस्थान की टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। बिड़ला ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और वो टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। (फोटो सोर्स- पीटीआई/इंस्टाग्राम)
-
मार्कस स्टोइनिस : मार्कस स्टोइनिस इस साल भी आईपीएल में पंजाब की तरफ से खेलते नजर आएंगे। पंजाब आरटीएम का इस्तेमाल कर उन्हें अपने साथ बनाए रखा है। स्टोइनिस के अलावा टीम में टीम में केएल राहुल, आरोन फिंच, क्रिस गेल, युवराज सिंह, करुण नायर, डेविड मिलर और मयंक अग्रवाल जैसे शानदार बल्लेबाज हैं। (फोटो सोर्स- बीसीसीआई)
-
डी'आर्सी शॉर्ट : बिग बैश लीग में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी डी आर्सी शॉर्ट पर भी क्रिकेट फैन्स की निगाहें टिकी होगी। होबार्ट हर्रिकेंस के नॉक आउट स्टेज तक पहुंचने में शॉर्ट का खासा योगदान रहा था। आईपीएल में राजस्थान की टीम ने उन्हें 4 करोड़ रुपये में खरीदा है। (फोटो सोर्स- BBL)
