टेस्ट क्रिकेट: खतरे में है सचिन तेंदुलकर के 15,921 रनों का रिकॉर्ड, ये खिलाड़ी तोड़ सकते हैं
- 1 / 7
स्टीव स्मिथ, केन विलियम्सन, जो रूट या फिर विराट कोहली? अक्सर इन नामों के बीच क्रिकेट के दिग्गज भी फैसला नही कर पाते कि कौन बेहतर बल्लेबाज है। चारों ही खिलाड़ी अपने देश के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माने जाते हैं। क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में इन खिलाड़ियों ने अपनी काबिलियत से साबित किया है कि वह एक-दूसरे से कम नहीं है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में कई रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे थे तो वहीं एशेज सीरीज के दौरान स्टीव स्मिथ के बल्ले से भी खूब रन निकले थे। जबकि जो रूट भी अपनी टीम के लिए रन बनाने के मामले में सबसे आगे हैं। वहीं न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन भी लगातार रन बना रहे हैं। ऐसे में आने वाले समय में ये सभी बल्लेबाज भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने का दम रखते हैं। टेस्ट क्रिकेट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम 15921 रनों का रिकॉर्ड है, जो भविष्य में इन बल्लेबाजों द्वारा तोड़े जा सकते हैं।
- 2 / 7
एलिस्टर कुक : इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक सचिन के इस रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं। 32 साल के एलिस्टर कुक 152 टेस्ट मैचों में अब तक 33.25 की औसत से 12,005 रन बना चुके हैं, जिसमें 31 शतक और 55 अर्धशतक शामिल हैं और वह सचिन तेंदुलकर के टेस्ट रनों से सिर्फ 3920 रन दूर हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वह भविष्य में 25 से 26 टेस्ट मैच और खेल सकते हैं।
- 3 / 7
जो रूट : इंग्लैंड के ही एक और बल्लेबाज जो रूट का टेस्ट रिकॉर्ड काफी बेहतर है। रूट ने 65 टेस्ट मैचों में अब तक 27.25 की औसत से 5,701 रन बनाया है। 27 साल के रूट के पास अभी काफी समय है और वो अगर इस तरह बल्लेबाजी करते रहे तो सचिन के रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ सकते हैं। (Reuters/Paul Childs)
- 4 / 7
स्टीव स्मिथ : इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ का नाम आता है। 28 साल के स्मिथ के नाम 61 टेस्ट मैचों में अब तक 28.75 की औसत से 6,057 रन दर्ज है।
- 5 / 7
विराट कोहली : भारतीय कप्तान विराट कोहली 66 टेस्ट मैचों में अब तक 29.33 की औसत से 5,554 रन बना चुके हैं। विराट के लिए साल 2017 से लेकर अब तक टेस्ट करियर शानदार रहा है। वह अगर इसी लय में भविष्य में भी बल्लेबाजी जारी रखते हैं तो उनके पास भी सचिन के इस रिकॉर्ड तक पहुंचने का मौका होगा।
- 6 / 7
केन विलियम्सन : न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियम्सन ने 63 टेस्ट मैचों में अब तक 27.05 की औसत से 5,214 रन बनाए हैं।
- 7 / 7
हाशिम आमला : दक्षिण अफ्रीकी टीम के सबसे विश्वनिय बल्लेबाज हाशिम आमला का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। आमला ने 113 टेस्ट मैचों में अब तक 35 की औसत से 8,786 रन बनाए हैं।