आईपीएल-9 में केकेआर की तरफ से खेल रहे वेस्ट इंडीज के स्टार क्रिकेटर आंद्रे रसेल का प्यार जैसिम लोरा एक सुपर मॉडल हैं। आईपीएल के दौरान लोरा अभी रसेल के साथ भारत में ही हैं। अभी उन्होंने बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान से भी मुलाकात की। रसेल के प्यार लोरा अपने हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। (Photo Source:Instagram) -
रसेल और लोरा काफी वक्त से रिलेशनशिप में हैं और दोनों ने नवंबर 2014 में सगाई की थी। (Photo Source:Instagram)
-
लोरा वेस्ट इंडीज की चुनिंदा सुपर मॉडल्स में शुमार हैं। (Photo Source:Instagram)
-
लोरा डोमिनिकन गणराज्य की रहने वाली हैं। (Photo Source:Instagram)
-
लोरा ने हाल ही में भारत में ही अपना जन्मदिन मनाया था। (Photo Source:Instagram)
-
रसेल आईपीएल के इस सीजन में अच्छा खेल रहे हैं। (Photo Source:Instagram)
-
अभी तक रसेल ने केकेआर के लिए 9 मैच खेले हैं। (Photo Source:Instagram)
-
इन नौ मैचों के दौरान उन्होंने 149 रन बनाए हैं। इसके साथ ही 149 रन बनाए हैं। (Photo Source:Instagram)
-
रसेल को चीयर करने के लिए जैसिम लोरा इंडिया में ही हैं। वे जहां भी जा रहे हैं, लोरा उनके साथ ही रहती हैं। (Photo Source:Instagram)
-
लोरा की समुद्र किनारे की एक तस्वीर। (Photo Source:Instagram)
-
अपनी दोस्त के साथ एंज्वॉय करतीं लोरा। (Photo Source:Instagram)
-
सोशल मीडिया पर शेयर की गई लोरा की एक हॉट तस्वीर। (Photo Source:Instagram)
-
समुद्र किनारे की लोरा एक अन्य तस्वीर। (Photo Source:Instagram)
-
लोरा ने अपनी यह हॉट फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। (Photo Source:Instagram)
-
लोरा की स्विमिंग पुल की एक तस्वीर। (Photo Source:Instagram)
-
धूप सेकतीं लोरा। यह हॉट तस्वीर भी उन्होंने सोशल साइट पर शेयर की है। (Photo Source:Instagram)
-
समुद्र किनारे फोटो के लिए पोज देती लोरा। (Photo Source:Instagram)
-
एक ट्रिप के दौरान लोरा की तस्वीर। (Photo Source:Instagram)
-
स्विमिंग पुल के बाहर धूप सेकतीं लोरा। (Photo Source:Instagram)
-
स्विमिंग पुल के बाहर आराम फरमाती लोरा। (Photo Source:Instagram)
