
आईपीएल 2022 (IPL 2022) फाइनल की तरफ बढ़ रहा है और सभी टीमों में आगे बढ़ने की जद्दोजहद जारी है। इस बीच कई प्लेयर्स ऐसे हैं जो आईपीएल के इस सीजन में अब तक रन मशीन बने हुए हैं। अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों में तीन भारतीय खिलाड़ी हैं। रन बनाने में सबसे पहले नंबर पर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के जोस बटलर (Jos Buttler) हैं। उन्होंने 13 मैच में 627 रन बनाए हैं।

दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल हैं जिन्होंने 13 मैच में 469 रन बनाए हैं।

11 मैच में 427 रन के साथ दिल्ली कैपिटल्स के डेविड वार्नर तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से फैंस को काफी इंप्रेस किया है।

पंजाब किंग्स के प्लेयर शिखर धवन ने 13 मैच में 421 रन का स्कोर खड़ा किया है। उनका बल्ला भी इस सीजन में अच्छा चला है।

अब तक पांचवें नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के ही दीपक हुड्डा हैं। दीपक 13 मैच में 406 रन बना चुके हैं।

आईपीएल में खिलाड़ी रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। खासकर जोस बटलर अब तक बनाए गए रन से लेकर चौके, छक्के, बाउंड्री सभी चीजों में आगे चल रहे हैं। (All Photos: Social Media)