खेल ही नहीं सेना में भी ऑफिसर रैंक पर सम्मानित हो चुके हैं ये दिग्गज, किसी ने उड़ाया लड़ाकू विमान तो किसी ने दागे गोले
- 1 / 7
देश में ऐसे तमाम सिविलियन हैं जो कॉरपोरेट जगत में काम करते हुए भी इंडियन आर्मी में जाने का सपना देखते हैं। कई लोग सेना में जाने की शुरू से ही तैयारी करते हैं। कई ऐसे हैं जो अपने जोश के दम से इस दस्ते में शामिल होते हैं। जैसै कि हमारे देश के कई खिलाड़ी हैं, जिन्हें सेना में काम करने का मौका मिला है। आज हम आपको ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने खेल में देश का नाम रोशन किया ही, इसके अलावा वर्दी पहन आर्मी में भी बखूबी ड्यूटी की है। आइए जानते हैं कौन-कौन हैं खेल की दुनिया के जाबांज जवान।
- 2 / 7
पिछले साल धोनी क्रिकेट से ज्यादा अपने सैन्य अभ्यासों को लेकर चर्चा में थे। धोनी को लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक प्राप्त है। उन्हें यह रैंक भारतीय सेना की पैराशूट रेजिमेंट में मिली थी। उन्होंने आगरा में पैरा-रेजिमेंट में दो सप्ताह का प्रशिक्षण भी किया था। साल 2019 में हुए वर्ल्ड कप के बाद वह क्रिकेट से ब्रेक लेकर वह 31 जुलाई से 15 अगस्त तक पट्रोलिंग टीम का हिस्सा रहे। धोनी ने घाटी में सैनिकों के साथ पट्रोलिंग की ड्यूटी भी कर चुके हैं।
- 3 / 7
ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट निशानेबाज अभिनव बिंद्रा भी साल 2011 में टेरीटोरियल आर्मी में मानद उपाधि से सम्मानित किए जा चुके हैं। बिंद्रा आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर हैं। उन्हें भी धोनी के साथ ही सेना के दस्ते में शामिल होने का मौका मिला था।
- 4 / 7
विश्व के महान बल्लेबाजों में से एक क्रिकेट के भगवान मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भारतीय वायु सेना का हिस्सा हैं। सचिन इंडियन एयर फोर्स में ग्रुप कैप्टन हैं। वह इस सम्मान को पाने वाले पहले क्रिकेट खिलाड़ी हैं। सचिन इंडियन एयरफोर्स के सुखोई-30 विमान की उड़ान भी भर चुके हैं। एयरफोर्स डे के दिन वह हिंडन एयरबेस पर भी उपस्थित होते हैं।
- 5 / 7
1984 में देश को पहला विश्व कप दिलाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का नाम टेरीटोरियल आर्मी के दस्ते का हिस्सा हैं। साल 2008 में कपिल को लेफ्टिनेंट कर्नल के पद से नवाजा गया था। कपिल देव ने जब वर्दी पहनी थी तब टेरिटोरियल आर्मी के अतिरिक्त महानिदेशक ने उन्हें ब्रांड एंबेसडर बताया था और कहा था कि उनके इस दस्ते में शामिल होने से दूसरे युवाओं के आने की भी दिलचस्पी बढ़ेगी।
- 6 / 7
मिल्खा सिंह एक धावक होने के साथ-साथ आर्मी का हिस्सा भी रहे हैं। 90 साल की उम्र में भी वह सामान्य दिनों में रोज गोल्फ खेलते हैं। अपनी फिटनेस के लिए घर में ही जिम बना रखा है, जहां रोज एक दो घंटे हल्की एक्सरसाइज करता हैं।
- 7 / 7
भारतीय टीम के पहले कप्तान कर्नल सीके नायुडू 1923 में होल्कर राजा के न्योते पर इंदौर पहुंचे थे। इस दौरा उन्हें कर्नल की रैंक से नवाजा गया था। लेफ्टिनेंट कर्नल हेमू सेना के जांबाज ऑफिसर होने के साथ-साथ भारतीय टीम के शानदार बल्लेबाज भी थे। कर्नल हेमू का टेस्ट करियर दूसरे विश्व युद्ध के कारण देर से शुरू हुआ था। उन्होंने 29 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की। हेमू अधिकारी ने 21 टेस्ट मैच की 36 पारियों में 872 रन बनाए। हेमू अधिकारी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज थे।