
शुरु में जब भारत के तीन विकेट गिरे तो पूरा भारत थम सा गया…लेकिन आखिर कोहली ने पारी को बेहतर अंजाम दिया। लिहाजा भारत के रोहित शर्मा, शिखर धवन और रैना के आउट होने के बाद भी पाकिस्तान गेंदबाज फायदा नहीं उठा पाए। (Photo-Agency)

जिस तरह से भारत की ओर से अश्विन और जड़ेजा जैसे स्पिनरों ने अच्छा परफोर्मेंस दिया…उस तरह से पाकिस्तानी स्पिनरों में वो दम नहीं दिखा। (Photo-Agency)

कप्तानी की भूमिका में खरे नहीं उतरे शाहिद अफरीदी…(Photo-Agency)

पाकिस्तान को एक और स्पिनर को खिलाना चाहिए था….


हालांकि शुरुआती मैच में जब रैना, शिखर आउट हुए तो भारतीय क्रिकेट फैंस की धड़कनें मानो थम सीं गईं, लेकिन कोहली ने पारी को बेहतर तरीके से संभाला। (Photo-Agency)

विराट-धोनी की साझेदारी पारी में लिहाजा पिछले मैच की तरह धोनी का छक्का इस मैच में भी काम आया। और फिर क्या टीम इंडिया जीत गई। (



तीसरा महत्वपूर्ण विकेट शाहिद अफरीदी का गिरा, जिन्हें हार्दिक पांड्या ने विराट कोहली के हाथों कैच कराया। (Photo-Agency)

भारत को चौथी सफलता उमर अकमल के रूप में मिली, उन्हें जड़ेजा की गेंद पर विकेट के पीछे धोनी ने कैच किया। (Photo-Agency)


बॉलिंग करते टीम इंडिया के क्रिकेटर बुमराह

कोहली के गले लगते हार्दिक पांड्या

भारतीय इंडिया में बुमराह ने भी अपना बेहतर प्रदर्शन किया।