
टी20 वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर जंग छिड़ चुकी है। समर्थक अपनी अपनी टीमों का समर्थन कर रहे हैं जबकि विपक्षी टीम पर कटाक्ष कर रहे हैं। टि्वटर पर #IndvsAus ट्रेंड कर रहा है। इस मैच के जरिए सोशल मीडिया पर लोग योगराज सिंह पर भी हमला बोल रहे हैं। फैन्स ने कमेंट किया कि बांग्लादेश और पाकिस्तान के बाद अब ऑस्ट्रेलिया की बारी है। प्रशंसकों को सबसे ज्यादा उम्मीदें कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और युवराज सिंह से हैं। बता दें कि मैच को लेकर स्पूफ वीडियो भी बन चुका है। इसमें पाकिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया का मजाक बनाया जा रहा है।

टि्वटर पर एक फैन ने लिखा कि यह मैच सुहागरात की तरह हो गया है। वहीं एक अन्य ने युवराज सिंह के पिता योगराज का मजाक उड़ाया।

एक पोस्ट में 2011 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए क्वार्टरफाइनल मैच का जिक्र किया गया। आज खेला जाने वाला मैच भी क्वार्टरफाइनल ही माना जा रहा है।

एक पोस्ट में भारत को चीयर किया गया है।





