
आईपीएल (IPL) की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और उसके बाद से ही यह क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग में से एक बन गया है। हर साल कोई न कोई खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक स्कोर बनाता है और ऑरेंज कैप (Orange Cap) अपने नाम कर लेता है। सबसे पहले ऑरेंज कैप को शॉन मार्श ने अपने नाम किया था। उन्होंने 2008 में पंजाब की तरफ से खेलते हुए 11 मैच में 616 रन बनाए थे।

2009 में चेन्नई की तरफ से खेलते हुए मैथ्यू हेडन ने ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। उन्होंने 12 मैच में 572 रन बनाए थे।

आईपीएल के तीसरे सीजन 2010 में सचिन तेंदुलकर मुंबई की तरफ से खेलते हुए इस कैप के हकदार बने थे। उन्होंने 15 मैच में 618 रन बनाए थे।

2011 और 2012, दोनों सीजन में ऑरेंज कैप क्रिस गेल के नाम रही थी। तब वह बैंगलोर की टीम में थे। उन्होंने 2011 में 12 मैच में 608 रन तो वहीं 2012 में 14 मैच में 733 रन बनाए थे।

2013 में चेन्नई की टीम से खेलकर माइकल हसी ने 17 मैच में 733 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की थी।

रॉबिन उथप्पा ने 2014 में 16 मैच में 660 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप उनके पास रही थी।

2015, 2017 और 2019 में डेविड वॉर्नर ने हैदराबाद की ओर से खेलते हुए ऑरेंज कैप जीती थी।

2016 में विराट कोहली ने ऑरेंज कैप जीती थी। उन्होंने 16 मैच में 963 रन बनाए थे। वह शुरू से ही बैंगलोर की टीम से खेल रहे हैं।

2018 में हैदराबाद की टीम से केन विलियमसन ने 17 मैच में 735 रन बनाकर यह कैप जीती थी।

केएल राहुल ने 2020 में पंजाब की टीम से खेलते हुए 14 मैच में 670 रन बनाए थे जिस वजह से ऑरेंज कैप उनके नाम रही थी।

2021 में चेन्नई की टीम के रुतुराज गायकवाड़ 16 मैच में 635 रन बनाए थे और कैप के हकदार बने थे।

आईपीएल 2022 में अब तक ऑरेंज कैप राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर के नाम है। उन्होंने 13 मैच में 627 रन बनाए हैं। (All Photos: Social Media)