
आगामी रविवार को आईपीएल 2022 (IPL 2022) का फाइनल (IPL 2022 Final) होना है और अब प्लेऑफ शुरू हो चुका है। अब तक लीग स्टेज में सभी 10 टीमें 14 मैच खेल चुकी है। इस बार छक्कों की जमकर बरसात हुई और पहली बार आईपीएल के किसी सीजन में एक हजार से ज्यादा छक्के लग सके हैं लेकिन भारतीय खिलाड़ी इस सीजन में छक्के लगाने में फिसड्डी रहे हैं। छक्के लगाने वाले टॉप 7 खिलाड़ियों की बात की जाए तो इनमें से केवल दो भारतीय हैं, बाकी विदेशी हैं। पहले नंबर पर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के प्लेयर जॉस बटलर (Jos Buttler) हैं जिन्होंने 14 मैच में 37 छक्के लगाए हैं।

14 मैच में 34 छक्के लगाकर पंजाब किंग्स के लियाम लिविंग्स्टोन दूसरे नंबर पर हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स के आंद्रे रसेल ने 14 मैच में 32 छक्के जड़े हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स के केएल राहुल 14 मैच में 25 छक्के लगाकर चौथे नंबर पर हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी नीतिश राणा ने 14 मैच में 22 छक्के लगाए हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स के क्विंटन डी कोक ने 14 मैच खेलकर 22 छक्के जड़े हैं।

दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे रोवमैन पॉवेल ने भी 14 मैच में 22 छक्के मारे हैं। (All Photos: Social Media)