
15 मार्च से शुरू हो रहे आईसीसी t-20 वर्ल्ड कप के लिए सारी टीमें तैयार हैं। सभी टीमें अपनी जीत का दावा भी कर रही है। लेकिन इस वर्ल्ड कप इन पांच खिलाड़ियों पर सबकी नजर बनी रहेगी क्योंकि यह पांच खिलाड़ी पलक झपकते ही मैच का रुख बदल सकते हैं।

हार्दिक पांड्या हालही में भारतीय टीम के सबसे तेजी उभरते हुए खिलाड़ी हैं। 22 साल का यह ऑलराउंडर एशिया कप में अपनी प्रतिभा की झलक दिखा चुका है। बल्ला औऱ गेंद दोनो के साथ बेहतर खेल दिखाने के कारण यह खिलाड़ी इस टूनामेंट में भारत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। हार्दिक एक अच्छे फिल्डर भी है।

पाकिस्तान के पास हमेशा से ही अच्छे तेज गेंदबाज रहे हैं। इसी कड़ी में ताजा नाम है बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मो. आमिर। मैच फिक्सिंग के आरोपो के बाद फील्ड में लौटे आमिर पूरी लय में दिख रहे हैं। एशिया कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बावजूद आमिर की गेंदबाजी की तारीफ हुई थी। आमिर अपनी टीम के लिए एक बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं।



दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो राबाडा 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने की क्षमता रखते हैं। अपनी तेज रफ्तार और शानदार लेंथ के बल यह गेंदबाज किसी भी बल्लेबाज के लिए मुसिबत बन सकता है। सिर्फ 20 साल के कागिसो और डेल स्टेल की जोड़ी ने दक्षिण अफ्रिका की गेंदबाजी बेहद घातक बना दिया है।