French Open: 6 फीट लंबी, 22 साल उम्र वाली मुगुरुजा, दी है 36 ग्रैंड स्लेम जीत चुकी सेरेना को पटखनी
- 1 / 10
स्पेन की गार्बयन मुगुरुजा ने सेरेना विलियम्स को हराकर शनिवार को फ्रेंच ओपन का टाइटल जीत लिया। मुगुरुजा ने पहली बार कोई ग्रैंडस्लैम खिताब जीता है। मुगुरुजा ने विलियम्स को 7-5,6-4 से सीधे सेटों में मात दी। बहुत कम लोगों ने मु्गुरुजा का नाम सुना है। हाल के सालों में सेरेना विलियम्स को ग्रैंड स्लेम टूर्नामेंट में हराना लगभग असंभव सा रहा है। इस लिहाज से मु्गुरुजा की जीत और अहम व बड़ी हो जाती है। आइए जानते हैं गार्बयन मुगुरुजा से जुड़े दिलचस्प तथ्य: (photo: AP)
- 2 / 10
मुगुरुजा का जन्म 1999 में वेनेजुएला में हुआ। उनके पिता स्पेन के जबकि मां वेनेजुएला की रहने वाली हैं। छह साल की उम्र में वह स्पेन शिफ्ट हो गई। बताया जाता है कि बचपन से ही वह टेनिस खेलने लग गई। नौ साल की उम्र में उन्होंने बार्सिलोना की ब्रुगुएरा टेनिस एकेडमी में दाखिला लिया और ट्रेनिंग शुरू कर दी। (Photo: Instagram)
- 3 / 10
गार्बयन मु्गुरुजा एडिडास, बीबीवीए बैंक जैसे बड़े ब्रांड को एंडॉर्स करती हैं। वर्तमान में वे दुनिया की नंबर दो महिला टेनिस खिलाड़ी हैं। (Photo: Instagram)
- 4 / 10
मुगुरुजा की लंबाई छह फीट है और इस लिहाज से वह सबसे लंबी महिला टेनिस प्लेयर्स में से एक हैं। 22 वर्षीय मुगुरुजा अभी तक 8.9 मिलियन डॉलर की कमाई कर चुकी है। फ्रैंच ओपन जीतने से उन्हें 2 मिलियन यूरो की रकम मिली। (Photo: Instagram)
- 5 / 10
फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने वाली वे दूसरी स्पेनिश महिला हैं। उनसे पहले 1998 में अरांता सांचेज विकारियो ने लाल बजरी पर गैंड स्लेम जीता था। फ्रैंच ओपन मुगुरुजा का कुल तीसरा ही खिताब है। इससे पहले उन्होंने 2014 में होबार्ट इंटरनेशनल और 2015 में चाइना ओपन जीता था। (Photo:AP)
- 6 / 10
पीट सेम्प्रास और सेरेना विलियम्स उनके पसंदीदा खिलाड़ी हैं। सेरेना को फ्रैंच ओपन में इससे पहले भी मुगुरुजा ने ही हराया था। 2014 में मुगुरुजा ने दूसरे ही दौर में सेरेना को 6-2, 6-2 से मात दी थी। सेरेना विलियम्स अब कुल 36 ग्रैंड स्लेम जीत चुकी हैं। (Photo: Facebook)
- 7 / 10
फ्रेंच ओपन जीतने तक मुगुरुजा ने केवल एक सेट गंवाया। पहले दौरे में स्लोवाकिया की अन्ना कैरोलिना के खिलाफ उन्होंने एकमात्र सेट गंवाया। (Photo: Facebook)
- 8 / 10
मुगुरुजा पिछले साल विबंलडन के फाइनल तक पहुंची थी। फ्रेंच ओपन जीतने से पहले तक ग्रैंड स्लेम टूर्नामेंट में यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। (Photo: Facebook)
- 9 / 10
(Photo: Facebook)
- 10 / 10
(Photo: Facebook)
No Comments.