
इन मशहूर कंपनियों के लोगो रोजाना आपकी नजरों से गुजरते होंगे लेकिन क्या कभी ठहरकर इनके असली मतलब के बारे में सोचा है? यह सवाल इसलिए क्योंकि इसका उत्तर दिलचस्पी की हदों का पार करता है। दरअसल हर कंपनी के लोगो के पीछे एक जबरदस्त मैसेज यानी कि संदेश छिपा होता है। कभी यह सामाजिक सरोकारों से जुड़ा होता है, कभी प्रेरणादायक होता है तो कभी कंपनी की विशिष्टता जाहिर करता हुआ। दरअसल हर कंपनी अपने लोगों के माध्यम से अपने कारोबार का उद्देश्य स्पष्ट करती है। कई बार कंपनियों के लिए उनके लोगो कामयाबी के चिन्ह सरीखी भूमिका निभाते हैं। ये लोगो ही दरअसल कंपनी और उसके प्रोडक्ट की पहचान बन जाते हैं साथ ही लोगों का स्टेटस सिंबल भी। इंटरनेट से प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां हम कुछ मशहूर लोगो से जुड़े उनके असली मतलब बता रहे हैं जो निश्चित ही आपको आश्चर्य में डालेंगे। (सभी तस्वीरें फेसबुक से)

अमेजन के तीर वाले निशान को देखने पर स्माइली फेस की छवि सी उभरती है लेकिन इसका मतलब उससे भी ज्यादा है। ध्यान से देखने पर आप पाएंगे कि तीर अमेजन के ए से शुरू होकर जेड पर खत्म होता है। यानी संदेश साफ है कि कंपनी ग्राहक की जरूरत की ए टू जेड चीजें बेचती है और स्माइली का मतलब है कि है ग्राहक की संतुष्टि कंपनी के लिए मायने रखती है।

एडिडास के लोगो में दिखने वाली तीन पट्टियां एक पर्वत का प्रतिनिधित्व करती है, जो चुनौतियों और लक्ष्यों की ओर इशारा करती हैं। संदेश यही ही है कि जीवन में आने वाली पहाड़ सी चुनौतियों और लक्ष्यों को हर हाल में जीतना है।

यूनानी पौराणिक कथाओं में, नाइकी का मतलब 'जीत की पंख वाली देवी' से होता है। देवी के पंख चलते हैं तो हवा से आवाज आती है। इस प्रकार नाइकी का लोगो गति, आंदोलन, शक्ति और प्रेरणा की आवाज का प्रतीक बताया जाता है।

यूनीलीवर का 'यू' बेतरतीब तस्वीरों की विविधता से भरा होता है लेकिन हर एक चित्र कंपनी के द्वारा बनाए जाने वाले उत्पादों की रेंज को दर्शाता है।

बीएमडब्ल्यू लोगो का बीच का हिस्सा एक हवाई जहाज के घूमने वाले ब्लेड का प्रतीक है जोकि कंपनी के विमानन प्रौद्योगिकी के शुरुआती इतिहास को दर्शाता है।

एवरनोट एप आपके नोट्स को स्टोर करने और उन्हें याद रखने का दावा करता है और इसीलिए लोगो में हाथी को रखा गया है। कहा जाता है कि हाथी की याद्दाश्त बहुत अच्छी होती है। उनके लिए यह भी कहा जाती है कि "An elephant never forgets" यानी एक हाथी कभी नहीं भूलता है।

स्पोर्ट्सबीयर ब्रांड प्यूमा में छलांग लगाते हुए एक प्यूमा को दर्शाया गया है जिसे कूगर, पैंथर और चीता भी कहा जाता है। यह दिन और रात दोनों समय सक्रिय रहता है और 20 फीट की ऊंचाई तक छलांग लगा सकता है। इस प्रतीक का उपयोग कर प्यूमा अपने उत्पादों की सुविधा का सारांश पेश करता है।