
इंडियन क्रिकेट टीम के फैन सुधीर कुमार गौतम एक जाना-पहचाना नाम हैं। सुधीर इंडियन टीम की हौसला अफजाई के लिए हर एक मैच में ऑडियंस के रूप में मौजूद रहते हैं। सुधीर की क्रिकेट के प्रति दिलचस्पी और उनके सपोर्ट से कई भारतीय क्रिकेटर्स प्रभावित रहे हैं। इस बार दिनेश कार्तिक ने ट्वीट के जरिए सुधीर के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। कार्तिक ने लिखा, "हम जब मैदान में जाते हैं तो टीम के रूप में पहली चीज हैं सुधीर। वो एक प्यारे शख्स हैं और उनका कभी न खत्म होने वाला प्यार और समर्थन देखने लायक है। उनके जैसे लोग खेल को खेलने के लिए स्पेशल बनाते हैं। इन सबके लिए धन्यवाद। सुधीर हमेशा हमारे लिए रहें।” चलिए विस्तार से जानते हैं सुधीर और उनके प्लेयर्स से संबंधों को बारे में। (All Photos: Sudhir Kumar Gautam Twitter Handle)

सुधीर ने दिनेश कार्तिक के साथ की इन तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर किया था।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, "क्रिकेट विजेता है यानी दिनेश कार्तिक।"

सुधीर सचिन तेंदुलकर के बहुत ही बड़े फैन रहे हैं।

सुधीर के क्रिकेट के प्रति लगाव से टीम के सारे ही खिलाड़ी काफी प्रभावित हैं।

रोहित शर्मा के साथ सुधीर की यह तस्वीर देखते ही बनती है।

सुधीर की लोकप्रियता विदेशी खिलाड़ियों के बीच भी है।

सुधीर के प्रति ऑडियंस के बीच में भी विशेष लगाव है।

सुधीर क्रिकेट मैच देखने के लिए अब तक तीन नौकरियां छोड़ चुके हैं।

सुधीर बताते हैं कि बेरोजगारी के चलते उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है।