
बांग्लादेश के खिलाफ निदास ट्रॉफी के आखिरी नॉकआउट मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को दो विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। शुक्रवार को मैच के दौरान बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने कुछ ऐसा किया जिससे क्रिकेट एक बार फिर शर्मसार हो गया। अंतिम ओवर के दौरान दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के बीच तीखी नोक-झोंक देखने को मिली। यहां तक कि बात हाथ पाई तक भी पहुंच गया। क्रिकेट को हमेशा से ही जेन्टलमैन गेम कहा जाता रहा है और ऐसे में बांग्लादेशी खिलाड़ियों की इस हरकत ने एक बार फिर इस खेल को शर्मसार करने का काम किया। मैच भले ही बांग्लादेश जीतने में कामयाब रही हो, लेकिन मैच के दौरान खिलाड़ियों द्वारा की गई हरकतों की फैन्स जमकर आलोचनाएं कर रहे हैं। खासतौर पर बांग्लादेश के कप्तान और कुछ खिलाड़ियों पर क्रिकेट फैन्स और क्रिकेट दिग्गज लगातार निशाना साध रहे हैं। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

आखिरी ओवर में बांग्लादेश को 12 रनों की दरकार थी। इसुरु उदाना ने आखिरी ओवर की पहली गेंद मुस्ताफीजुर रहमान को फेंकी लेकिन इस बाउंसर को रहमान खाली खेल गए। श्रीलंका ने रिव्यू लिया जो जाया चला गया। अगली गेंद भी बाउंसर थी और इस पर रन लेने के प्रयास में रहमान आउट हो गए। चार गेंद में 12 रन चाहिए थे, इसी बीच खिलाड़ियों में मैदान पर बहस हो गई और विवाद बढ़ता ही चला गया। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

कप्तान शाकिब उल हसन अंपायर के फैसले से नाराज नजर आए, उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए टीम को बीच मैच में ही वापस बुलाने लगे। शाकिब का कहना था कि अंपायर ने जिस गेंद पर रहमान को आउट दिया है, वह नो बॉल थी। शाकिब को कोच खालिद मेहमुद ने समझाकर वापस पवेलियन भेजा, इसके बाद बांग्लादेश एक गेंद रहते ही इस मैच को जीत गई। जीत के बाद शाकिब टीशर्ट उताकर मैदान पर जश्न मनाते नजर आए। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

ड्रिंक्स के दौरान बांग्लादेशी खिलाड़ी नुरुल हसन और श्रीलंकाई कप्तान थिसारा परेरा के बीच गहमागहमी हुई। दोनों एक-दूसरे से इस कदर उलझ गए कि बीच में बचाव करने दूसरे खिलाड़ियों को आना पड़ा। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

महमुदुल्लाह और अंपायर के बीच भी नो बॉल को लेकर काफी देर कर बहस चलती रही। महमुदुल्लाह अंपायर के फैसले से नाराज नजर आ रहे थे और वह बार-बार अंपायर से उनके निर्णय को लेकर सवाल पूछ रहे थे। हालांकि, विनिंग शॉट खेलने के बाद महमुदुल्लाह बेहद खुश नजर आए और उन्होंने मैदान पर अलग ही अंदाज में इस जीत को सेलिब्रेट किया। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

मैच खत्म होने के बाद कुसल मेंडिस और नुरुल हसन के बीच एक बार फिर विवाद बढ़ने लगा, लेकिन बांग्लादेश के सीनियर खिलाड़ी तमीम इकबाल ने बीच में आकर दोनों को समझाने का काम किया। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

ऐसा पहली बार नहीं है जब बांग्लादेश के खिलाड़ी इस तरह के विवाद में फंसे हों, इससे पहले भी टी 20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार पर बांग्लादेश के खिलाड़ी ने जश्न मनाया था। मैच खत्म होते ही मुशफिकुर रहीम ने ट्वीट कर कहा, ”यही खुशी है। इंडिया सेमीफाइनल में हार गई। अब चैन से सो सकूंगा।”(फोटो सोर्स- ट्विटर)