
समलैंगिक विवाह पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया में भी पिछले कई सालों से इस मामले पर बहस चली आ रही थी, लेकिन पिछले साल इसे कानूनी मान्यता दे दी गई। ऑस्ट्रेलियन पार्लियामेंट ने विवाह संशोधन अधिनियम 2017 के तहत 10 सितंबर 2017 के दिन एक कानून पास करते हुए समलैंगिक विवाह को मान्यता दी। इसके लिए पूरे देश में वोटिंग कराई गई थी, जिनमें से 61.6 लोगों ने इसके पक्ष में वोट दिया था, उसके बाद ही ऑस्ट्रेलिया में इसे मान्यता प्रदान की गई। इससे पहले 2004 से लेकर 2017 के बीच समलैंगिक विवाह के प्रस्ताव को फेडरल पार्लियामेंट द्वारा 22 बार खारिज किया गया था। इस विवाह को मान्यता मिल जाने के कुछ ही महीनों के अंदर ही दो महिला क्रिकेटर्स द्वारा खुल्लमखुल्ला समलैंगिक होने की बात कबूल की जा चुकी है। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम/jjonassen21/megan_schutt3)

ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज मेगन स्कट ने समलैंगिक विवाह को मान्यता मिलने के बाद सोशल मीडिया के जरिए समलैंगिक होने की बात कबूल की थी और कहा था कि अब वह जल्द ही अपनी पार्टनर जेस होलोओके के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम/megan_schutt3)


24 साल की मेगन ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने दिसंबर 2012 में 19 साल की उम्र में क्रिकेट में डेब्यू किया था। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम/megan_schutt3)


जेसिका ने फोटो पोस्ट करने के साथ लिखा, 'शादी करके सारी जिंदगी साथ में बिताने के लिए तुमसे अच्छा कोई नहीं हो सकता। क्या रात है।' उन्होंने यह तस्वीर 28 फरवरी को पोस्ट की थी। जेसिका के फैन्स भी उनकी इस तस्वीर को देखकर काफी खुश हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम/jjonassen21)

ऑस्ट्रेलिया की जनता द्वारा समलैंगिक विवाह के पक्ष में वोट दिए जाने से खुश होकर जेसिका ने कहा था, 'यह ऐसा दिन है जिसने मुझे मेरे देश पर और भी ज्यादा गर्व करने पर मजबूर कर दिया। धन्यवाद।' (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम/jjonassen21)

25 साल की जेसिका 20 जनवरी 2012 में टी-20 क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने पहला वनडे मैच 25 जनवरी 2012 को खेला था और पहला टेस्ट मैच 11 अगस्त 2015 को। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम/jjonassen21)