कोहली और धोनी से पहले थी अनुष्का और साक्षी की दोस्ती, वायरल हो रही हैं स्कूल की तस्वीरें
- 1 / 6
क्रिकेट की दुनिया में कैप्टेंसी के मामले में विराट कोहली और महेंद्र धोनी की तारीफ की जाती है। ये दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी अपनी टीम के लिए बेहतर कैप्टन साबित हुए हैं। वहीं इन दोनों की पत्नियों की भी आपस में काफी अच्छी बॉन्डिंग है। दोनों खूबसूरत हसीनाओं ने दिग्गज बल्लेबाज को अपना लाइफ पार्टनर चुना है यह बात तो कॉमन है लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अनुष्का और साक्षी का आपसी कनेक्शन बचपन से ही रहा है। दिलचस्प ये है कि इस बात की जानकारी इन दोनों को भी काफी लंबे समय बाद हुई। इन दिनों सोशल मीडिया पर दोनों की कॉलेज और स्कूल के दिनों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। Quora के जरिए इन दोनों के बचपन के कनेक्शन का राज खुला है। Quora के मुताबिक अनुष्का और साक्षी ने एक ही स्कूल से पढ़ाई की है। आगे क्लिक कर जानिए कहां, किस शहर और कौन से स्कूल में साथ पढ़तीं अनुष्का और साक्षी। (App pics- @AnushkaSFanCIub Twitter)
- 2 / 6
अनुष्का शर्मा के पिता कर्नल अजय सिंह जब असम में तैनात थे तब वह वहां के 'सेंट मैरी स्कूल में पढ़ती थीं और इसी स्कूल में साक्षी धोनी ने भी पढ़ाई की है।
- 3 / 6
अनुष्का और साक्षी के स्कूलमेट होने का खुलासा साल 2013 में एक इवेंट के दौरान हुआ था। अनुष्का ने बताया था कि वह और साक्षी एक छोटे शहर में साथ रहे हैं और दोनों एक ही स्कूल में पढ़े हैं।
- 4 / 6
तस्वीर में अनुष्का और साक्षी एक फैंसी ड्रेस प्रोग्राम के लिए रेडी दिख रही हैं। फेयरी वाली ड्रेस में साक्षी हैं और अनुष्का ने गुलाबी रंग की ड्रेस पहनी है।
- 5 / 6
यह तस्वीरें भी अनुष्का और साक्षी स्कूल के दिनों की हैं। दोनों काफी मासूम दिख रही हैं।
- 6 / 6
तस्वीरें अनुष्का और साक्षी के फैंस इंटरनेट पर शेयर कर रहे हैं।
No Comments.