-
भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच जोहांसबर्ग में 24 जनवरी से खेलेगी। पहले दो टेस्ट मैचों में हार का सामना करने के बाद भारतीय टीम की कोशिश इस मैच को जीतने की होगी। मैच से पहले टीम के कुछ खिलाड़ी जंगल सफारी का आनंद ले रहे हैं, और अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। क्रिकेटर्स की इन तस्वीरों को देख फैंस नाराज हैं, और खिलाड़ियों को मैच पर ध्यान देने की बात कर रहे हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने चेतेश्वर पुजारा के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की। जिसके बाद फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। फैंस ने कहा, ''मैच हारने के बाद खेल पर ध्यान देने की जगह आप एन्जॉय कर रहे हैं, ऐसा ना हो टीम अंतिम मैच भी हार जाए''।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने चीता के साथ तस्वीर शेयर की, जिसके बाद फैंस ने उन्हें मैच के लिए प्रैक्टिस करने की सलाह दी। केएल राहुल दूसरे टेस्ट में फ्लॉप रहे थे, ऐसे में फैंस का गुस्सा होना जायज है। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को दूसरे मैच में टीम में शामिल नहीं किया गया था, जिसके बाद फैंस ने विराट कोहली के इस फैसले की काफी आलोचना भी की थी। भुवी अपनी पत्नी नूपुर के साथ जंगल सफारी का आनंद ले रहे हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
शिखर धवन अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। शिखर धवन को पिछले मैच में विराट कोहली ने टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया था। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें आखिरी मैच में टीम में जगह मिलती है या नहीं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम) शिखर धवन की तरह ही रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह सफारी पार्क के अंदर जानवरों के साथ समय बिताती नजर आ रही हैं।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम) -
अजिंक्य रहाणे अपनी वाइफ के साथ यहां आउटिंग करते नजर आए। पिछले दोनों ही मैचों में अजिंक्य रहाणे को टीम में खेलने का मौका नहीं मिला है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें अंतिम मैच में खेलने का मौका मिलता है या नहीं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी शेरों के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
