कंगना रनौत को लेकर शेखर सुमन के बेटे अध्यन सुमन के विवादित बयान के बाद बी-टाउन में ये मामला और भी गर्माता जा रहा है। दरअसल, अध्यन के विवादित बयान के बाद अब आदित्य पांचोली की पत्नी जरीना ने उनका घर छोड़ दिया है और अपनी बेटी के साथ हैदराबाद चली गईं हैं। कंगना रनौत को लेकर शेखर सुमन के बेटे अध्यन सुमन के विवादित बयान के बाद बी-टाउन में ये मामला और भी गर्माता जा रहा है। दरअसल, अध्यन के विवादित बयान के बाद अब आदित्य पांचोली की पत्नी जरीना ने उनका घर छोड़ दिया है और अपनी बेटी के साथ हैदराबाद चली गईं हैं। लिहाजा इस बयान के बाद 'बागी' फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान जब आदित्य से उनके और कंगना के रिश्ते को लेकर अध्ययन सुमन के बयान के बारे में पूछा गया तो आदित्य ने कहा कि कौन है वो? किसके बारे में बात कर रहे हो? उसको लेकर आ रे तू? इस विवाद के बाद आदित्य की पत्नी और अदाकारा जरीना वहाब अपनी बेटी सना ने मुंबई का घर छोड़ दिया है। अध्यन और आदित्य पंचाली के बयानों ने कंगना और ऋतिक रोशन के विवादों के बाद तूल पकड़ना शूरू कर दिया। आपको बता दें कि ऋतिक रोशन और कंगना रनौत के बीच चले केस में हो रहे खुलासों के बीच एक्टर अध्ययन सुमन ने कंगना पर गंभीर आरोप लगाए हैं। -
गौरतलब है अध्ययन और कंगना अफेयर में रहे थे लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए थे। अध्ययन ने बताया कि ऋतिक और कंगना के बीच चल रहे विवाद में वे ऋतिक के साथ हैं।
ऐसे में कंगना और अध्ययन का रिश्ता तो टूटा ही और अब इन पर बयान देकर आदित्य पंचाली अपना घर बिखेरने में भी कहीं न कहीं खुद ही जिम्मेदार हैं। बयानों से नाराज होकर ही उनकी पत्नी जरीना ने उन्हें छोड़ना बेहतर समझा। अब भले ही आदित्य खुद के बयान से पल्ला झाड़ रहे हों लेकिन उनका ये वर्ताव उनकी पत्नी को जरा भी रास नहीं आया, लिहाजा वे गुस्से में घर छोड़कर चलीं गईं। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जरीना और सना ने नाराजगी जाहिर करते हुए आदित्य से कहा है कि आखिरकार उन्हें कंगना और अध्ययन के मामले में बोलने की जरूरत ही क्या थी। अध्ययन के बाद आदित्य पांचोली का नाम भी विवादों में तब आ गया जब उन्होंने अध्यन को पहचाने से ही साफ तौर पर इंकार कर दिया। हालांकि बयान के बाद आदित्य पंचौली ने सफाई देते हुए कहा कि जब उनसे सवाल पूछा गया तो उनके चेहेरे पर लाइट पड़ रही थी और वह बात उन्होंने उस लाइट मैन के लिए कही थी ना कि अध्ययन सुमन के लिए। -
मामले में शेखर सुमन का नाम भी सुर्खियों में आया। कंगना से अलग होने के बाद अध्ययन का पक्ष लेते हुए शेखर ने कहा था कि मैं और मेरी पत्नी अल्का ने बेटे का दर्द देखा है। हमें एक बार लगा था की हमारा बेटा अब कभी हमारा नहीं हो सकता लेकिन वो वापस आ गया।
