जब नुशरत भरूचा से उनके पिता पूछ बैठे ऐसा सवाल कि झेंप गईं एक्ट्रेस
- 1 / 7
नुशरत भरूचा (Nushrat Bharucha) बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार है जिनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। 'पंचनामा गर्ल' के नाम से मशहूर नुशरत अपनी बोल्ड पर्सनालिटी और बिंदास अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने मीडिया को बताया कि कैसे एक बार उनके पिता ने उनके अंडरगार्मेंट्स को लेकर सवाल कर दिया था।
- 2 / 7
नुशरत भरूचा ने हाल ही में एंटरटेनमेंट पोर्टल पिंकविला से बात करते हुए बताया कि वह फिल्म में अपने काम के कारण कई बार घरवालों के सामने असहज महसूस किया करती हैं।
- 3 / 7
ऐसा ही एक किस्सा उन्होंने शेयर किया सोनू के टीटू की स्वीटी फिल्म के बाद का। बकौल नुशरत सोनू के टीटू की स्वीटी के गाने 'छोटे छोटे पेग' की शूटिंग के बाद उन्हें अपने पापा-म्मी को फेस करने में कितनी मुश्किल हुई थी।
- 4 / 7
नुशरत के बताया कि, 'मैंने उन्हें गाने के बारे में नहीं बताया। मैं सोच रही थी कि वे क्या कहेंगे। जब गाना रिलीज हुआ, मैंने उन्हें दिखाया तक नहीं था। इसके बाद जब मैं प्रमोशन्स से लौटी तो देखा कि घर पर मेरे पैरंट्स टीवी पर छोटे छोटे पेग देख रहे हैं।'
- 5 / 7
नुशरत ने इस वाकये पर आगे कहा कि, 'फिर मैं चुपचाप अंदर झांक रही थी, तभी स्लो मोशन में मेरे पापा पलटे और पूछा कि क्या तुमने ब्रा पहनी हुई है? मैं जोर से हंस पड़ी। मैंने कहा कि यह ब्रालेट है।'
- 6 / 7
नुशरत के बताया कि, 'मैंने उन्हें गाने के बारे में नहीं बताया। मैं सोच रही थी कि वे क्या कहेंगे। जब गाना रिलीज हुआ, मैंने उन्हें दिखाया तक नहीं था। इसके बाद जब मैं प्रमोशन्स से लौटी तो देखा कि घर पर मेरे पैरंट्स टीवी पर छोटे छोटे पेग देख रहे हैं।'
- 7 / 7
(All photos: Nushrat Bharucha Instagram)