पांच मिनट तक जब ट्रेन के नीचे फंस गई थीं जयाप्रदा, ऐसे बची थी जान
- 1 / 5
Jayaprada train incident: बॉलीवुड एक्ट्रेस और पॉलिटिशयन जयाप्रदा ने अपनी जिंदगी में यूं तो बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं। रील लाइफ में तो वह बेहद कामयाब रहीं, लेकिन प्राइवेट लाइफ में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। एक बार वह ऐसे जोखिम में फंसीं कि उनकी जान जाते-जाते बची थी। क्या था ये हादसा आइए आपको बताएं। (Photo: jayaprada_fp/Instagram)
- 2 / 5
जयाप्रदा ने जी टीवी के शो ‘जीना इसी का नाम है’ में एक बार बताया था कि उनके भाई बाबू और वह रेलवे स्टेशन के करीब खेल रहे थे।(Photo: jayaprada_fp/Instagram)
- 3 / 5
जयाप्रदा ने बताया था कि उनके भाई और वे दोनों ही छोटे थे और खेलते हुए उनका भाई एक खड़ी ट्रेन के नीचे से दूसरी तरफ चला गया।(Photo: jayaprada_fp/Instagram)
- 4 / 5
जयाप्रदा भी भाई की तरह ही खुद भी ट्रेन के नीचे से निकलने लगीं तभी ट्रेन चल दी। जयाप्रदा ने बताया कि ये देख उनका भाई चिल्लाने लगा।(Photo: jayaprada_fp/Instagram)
- 5 / 5
जयाप्रदा भी बेहद घबरा गईं थीं। वह तुरंत पटरी पर लेट गईं। ट्रेन चल पड़ी थी लेकिन बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर ट्रेन को रोक दिया गया। तब वह निकल कर भागीं। इन सब के बीच करीब 5 मिनट तक उनकी सांस अटकी रही थी।(Photo: jayaprada_fp/Instagram)