जब अर्चना पूरन सिंह ने अनुपम खेर को किस से कर दिया था मना, सनी देओल संग किया लिपलॉक
- 1 / 6
Archana Puran Singh : अर्चना पूरन सिंह मनोरंजन जगत का बड़ा नाम बन चुकी हैं। उन्होंने अमिताभ बच्चन से अक्षय कुमार तक लगभग हर सुपस्टार के साथ स्क्रीन शेयर किया है। इन दिनों वह टीवी पर द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में नजर आ रही हैं। इस शो में अर्चना ने खुद बताया था कि कैसे उन्होंने अनुपम खेर को फिल्म में किस करने से मना कर दिया था।
- 2 / 6
अनुपम खेर कुछ समय पहले द कपिल शर्मा शो में बतौर गेस्ट आए थे। उस शो में अर्चना ने बताया था कि मैंने और अनुपम ने सबसे पहले लड़ाई नाम की फिल्म में काम किया था।
- 3 / 6
अर्चना ने बताया था कि उस फिल्म में हम दोनों का एक किसिंग सीन था। अर्चना के मुताबिक वह सीन करने में अनुपम खेर को थोड़ी हिचकिचाहट हो रही थी। वह शायद अपनी पत्नी किरण खेर से फोन पर परमिशन लेना चाह रहे थे।
- 4 / 6
अर्चना के मुताबिक वह डायरेक्टर के पास गईं और साफ बोल दिया कि मुझे अनुपम के साथ किसिंग सीन नहीं करना है। बाद में स्क्रिप्ट से वह सीन हटा दिया गया।
- 5 / 6
अर्चाना ने आगे चलकर सनी देओल के साथ आग का गोला नाम की फिल्म में काम किया। यह फिल्म 1990 में रिलीज हुई थी।
- 6 / 6
आग का गोला में अर्चना पूरन सिंह ने सनी देओल संग लिपलॉक किया था। तब उस किस की खूब चर्चा हुई थी।