
विराट कोहली अपने खेल के साथ साथ अपने स्टाइलिश अंदाज और लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। मंहगी कारों का शौक रखने वाले विराट कोहली का घर भी काफी लग्जरी हैं और आप इस घर के अंदर की तस्वीरें खुद ही समझ जाएंगे। आगे की स्लाइड्स में देखें कोहली के घर की तस्वीरें। (फोटो-Confluenceworld)

विराट कोहली ने दिल्ली से सटे गुरुग्राम (गुड़गांव) में एक आलीशन घर बनवाया है और पिछले साल ही इस घर में शिफ्ट हुए हैं। (फोटो-Confluenceworld)

इससे पहले विराट कोहली दिल्ली के पश्चिम विहार में मीरा बाग में रहते थे। (फोटो-Confluenceworld)

विराट कोहली ने इस घर में शिफ्ट होने पर सभी टीम साथियों को शानदार पार्टी भी दी थी। (फोटो-Confluenceworld)

बताया जाता है कि कोहली ने इस घर के लिए 80 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। (फोटो-Confluenceworld)

यह घर गुड़गांव डीएलएफ सिटी फेज-1 के ब्लॉक सी में है। (फोटो-Confluenceworld)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घर 500 गज में बना हुआ है। (फोटो-Confluenceworld)

इस घर को एक खास इंटीरियर डिजाइनिंग कंपनी से डिजाइन करवाया गया है। (फोटो-Confluenceworld)

विराट के इस घर में अलग से स्विमिंग पूल, जिम आदि है। (फोटो-Confluenceworld)

वहीं विराट ने अपने घर में एक बड़ा टीवी भी लगाया है, जिसमें मैच चलने की फोटो सामने आती रहती है। (फोटो-Confluenceworld)

बता दें कि विराट कोहली ने इस घर में कई सेल्फी भी ली थी, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। (फोटो-Confluenceworld)

विराट के इस घर में इंटीरियर पर काफी अच्छा काम किया हुआ है। (फोटो-Confluenceworld)