‘उतरन’ एक्ट्रेस ने माइनस 10 डिग्री तापमान में करवाया बिकिनी फोटोशूट, तस्वीरें हुईं वायरल
- 1 / 7
कसौटी जिंदगी की, मिले जब हम तुम, उतरन जैसे धारावाहिक के जरिए लोकप्रियता पा चुकीं टीवी एक्ट्रेस श्रीजीता डे काफी लंबे समय के बाद सुर्खियां में शुमार हुई हैं। हालांकि श्रीजीता डे किसी अपकमिंग शो की वजह से नहीं बल्कि अपने बोल्ड अंदाज को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, हाल ही में श्रीजीता ने कश्मीर की ठिठुरती ठंड के बीच हॉट फोटोशूट करवाया है। अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें श्रीजीता ने फोटो शेयरिंग लाइट इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिनमें वह यलो कलर की बिकिनी पहने हुए दिख रही हैं। दिलचस्प ये है कि श्रीजीता ने माइनस 10 डिग्री सेल्सियस में यह फोटोशूट करवाया है। बर्फीली पहाड़ियों के बीच श्रीजीता का हॉट अंदाज देख फैंस उनकी हिम्मत को दाद दे रहे हैं। आगे देखिए श्रीजीता की अनदेखी तस्वीरें। (All Pics- Sreejita de Instagram)
- 2 / 7
बता दें कि श्रीजीता इन दिनों कश्मीर घाटी के गुलमर्ग में छुट्टियां बिता रही हैं। बर्फी की चादर से ढकी पहाडियों के बीच श्रीजीता काफी कंफर्टेबल होकर पोज देतीं दिख रही हैं।
- 3 / 7
यहां श्रीजीता गुलमर्ग के Khyber स्पा का लुत्फ उठा रही हैं।
- 4 / 7
गुलमर्ग की खूबसूरत वादियों के बीच श्रीजीता का बोल्ड अंदाज।
- 5 / 7
श्रीजीता पश्चिम बंगाल के हल्दिया की रहने वाली हैं। एक्टिंग में आने से पहले उन्होंने पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है।
- 6 / 7
ये वही श्रीजीता हैं उतरन में तपस्या की बेटी बनी थीं।
- 7 / 7
श्रीजीता ने 2011 में Luv ka the end में सोनिया का किरदार निभाया था।
No Comments.