
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविेंद केजरीवाल ने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा लाभ के प्रावधान वाले बिल को मंजूरी न दिए जाने पर मोदी सरकार पर हमला बोला। राष्ट्रपति द्वारा बिल को नामंजूर किए जाने से आप के 21 विधायकों की सदस्यता पर खतरा है। केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी न तो खुद काम कर रहे हैं और न हमें करने दे रहे हैं। उन्होंने इस मामले में कई ट्वीट किए। हालांकि टि्वटर यूजर्स को केजरीवाल के ये आरोप पसंद नहीं आए। उन्होंने हर बात के लिए मोदी सरकार को निशाना बनाने के मुद्दे पर केजरीवाल को ही घेर लिया। आगे देखिए किस तरह से टि्ववटर यूजर्स ने उनका मजाक उड़ाया।











