
विराट से संबंधो को लेकर अनुष्का शर्मा अक्सर सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर रहती हैं। अनुष्का जब भी भारत का मैच देखने मैदान पर आईं और विराट अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए तब लोगों ने अनुष्का को ही इसका जिम्मेदार ठहराते हुए उनका मजाक उड़ाया। इसके अलावा भी विराट को लेकर अनुष्का के नाम से काफी जोक शोशल मीडिया पर चल रहे हैं। पिछले दिनों अनुष्का पर सोशल मीडिया पर चल रहे मजाक से नाराज विराट कोहली ने ट्विटर पर पोस्ट लिक कर लोगों को शर्म करने के लिए कहा साथ ही विराट ने अनुष्का को अपनी प्रेरणा बताया। अनुष्का के अलावा दूसरी और भी कई महिला एक्ट्रस और महिला अधिकारी है जिन्हें ट्विटर पर लोगों के भद्दे कमेंट का सामना करना पड़ा।

केरल की पुलिस अफसर मरीन जोसफ भी कुछ सालों पहले सोशल मीडिया पर छाई रही। 25 अगस्त 2014 को मरीन जेसफ ने स्वयं अपनी एक पिक्चर फेसबुक पर पोस्ट की और उसके बाद उनकी पिक्चर सोशल मीडिया पर पर छा गई। एक अनुमान के मुताबिक एक दिन में उनकी पिक्चर 117 बार शेयर की गई। जिस पर 6,999 लोगो ने लाइक किया। बेहद खूबसूरत होने के कारण उनके बारे में सोशल मीडिया खासकर ट्विटर पर भद्दे कमेंट भी किए गये। (pic source- facebook)


दिल्ली पुलिस अधिकारी मोनिका भारद्वाज भी पिछले दिनों ट्विटर पर ट्रेंड कर रही थी। भारत-बांग्लादेश मैच के बाद डॉ नारंग की हत्या से संबंधित मैसेज सोशल मीडिया पर चल रहे थे। इन मैसेज में कहा जा रहा था कि हत्यारा बांग्लादेशी घुसपैठीए हैं। इस बात पर मोनिका ने ट्वीट करके कहा कि इस हत्या को सांप्रदायिक रंग ना दें। इसके बाद ट्विटर पर मोनिका भारद्वाज के खिलाफ कमेंट होने शुरु हो गए। (pic source- file photo)




मध्य प्रदेश की ट्रेनी आईएएस ऑफिसर रिजू बफना ने मानव अधिकार कमीशन के अधिकारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसके बाद शोशल मीडिया पर उनकी खबर और पिक्चर वायरल होने लगी। लोगों के बुरे बर्ताव से परेशान रिजू बफना ने सोशल मीडिया पर खुला पत्र लिखकर अपना विरोध जाहिर किया। रिजू बफना ने लिखा कि बेवकूफ लोग कदम-कदम पर खड़े हैं। (pic source- facebook)

