PHOTOS: सुसाइड करने वाला था शख्स, तुर्की के प्रेसिडेंट ने काफिला रुकवाकर बचाई जान
- 1 / 6
इस्तांबुल: तुर्की के राष्ट्रपति रीजीप ताइप अर्दवान ने क्रिसमस के दिन शुक्रवार को एक जान देने की कोशिश कर रहे शख्स की जान बचाई। यह शख्स इस्तांबुल के बोस्फोरस ब्रिज से कूदकर जान देने वाला था। शुक्रवार की नमाज के बाद प्रेसिडेंट अपने काफिला के साथ वहां से गुजर रहे थे। जब उन्होंने इस शख्स को कूदने की कोशिश करते देखा तो उन्होंने काफिला ब्रिज पर ही रुकवा लिया। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे कूदने वाले शख्स को समझाने बुझाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। उनके बॉडीगार्ड्स ने रोते हुए उस शख्स को कहा कि प्रेसिडेंट उससे बात करना चाहते हैं। प्रेसिडेंट ने उससे कार की खिड़की से बातचीत की। इसके कुछ देर बाद सिक्युरिटी गार्ड्स उसे सुरक्षित ब्रिज पर ले आए। बिलखता हुआ शख्स राष्ट्रपति के हाथ चूमता नजर आया। आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज...
- 2 / 6
पुलिस के मुताबिक, आत्महत्या करने वाला शख्स पारिवारिक कारणों से लंबे वक्त से डिप्रेशन का शिकार था।
- 3 / 6
64 मीटर ऊंचे बोस्फोरस ब्रिज से अक्सर लोग कूदकर जान देते रहते हैं।
- 4 / 6
आत्महत्या करने की कोशिश करने वाले शख्स ने अपनी कार ब्रिज पर छोड़ दी और ब्रिज के दूसरी ओर लटक गया था। बॉडीगार्ड्स ने उसे प्रेसिडेंट से बात करने के लिए कहा।
- 5 / 6
सुसाइड करने वाले शख्स को प्रेसिडेंट के पास लाते बॉडीागार्ड्स
- 6 / 6