2015 की बड़ी क्राइम स्टोरीज: नेपाली महिलाओं से गैंगरेप कर सऊदी भागा डिप्लोमैट
- 1 / 6
शीना बोरा 2012 में लापता हो गई थीं। 2015 में मुंबई पुलिस ने उनकी हत्या का मामला दर्ज किया था। (फाइल फोटो)
- 2 / 6
डीके रवि केस कर्नाटक कैडर के 2009 बैच के आईएएस डीके रवि 6 मार्च 2015 को अपने बेंगलुरु स्थित आवास में मृत हालात में मिले। रवि अवैध रेत खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मशहूर थे। उनकी छवि एक ईमानदार अफसर के तौर पर थी। उन्होंने आत्महत्या की या उनकी हत्या हुई, इस बात को लेकर काफी बहस हुई। मामले की जांच कर रही सीबीआई का कहना है कि रवि ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रवि ने कथित तौर पर रीयल एस्टेट के बिजनेस में हाथ आजमाया, लेकिन यहां उनको निराशा हाथ लगी।
- 3 / 6
सऊदी डिप्लोमैट केस भारत और सऊदी अरब के राजनयिक रिश्तों को उस वक्त झटका लगा, जब दिल्ली से सटे गुड़गांव में सऊदी के एक डिप्लोमैट पर घर में काम करने वाली नौकरानी का गैंगरेप और उत्पीड़न करने का आरोप लगा। नेपाल की रहने वाली 44 साल की महिला और उसकी 20 साल की बेटी को डिप्लोमैट के अपार्टमेंट से पुलिस ने आजाद कराया। यहां दोनों को महीनों से बंधक बनाकर रखा गया था। सूत्रों के मुताबिक, चार महीनों तक इन महिलाओं के साथ न केवल मारपीट की गई, बल्कि इनके साथ गैंगरेप भी किया गया। हालांकि, आरोपी को डिप्लोमैटिक इम्यूनिटी हासिल थी, जिसका फायदा उठाकर वह देश से बाहर चला गया।
- 4 / 6
हेमा उपाध्याय मर्डर केस मशहूर आर्टिस्ट हेमा उपाध्याय और उनके वकील की लाशें प्लास्टिक शीट में लिपटी एक कार्डबोर्ड के बक्से में बंद करके एक नाले में पड़ी पाई गईं। शुरुआती जांच में पता चला कि इस डबल मर्डर के पीछे निजी रंजिश वजह हो सकती है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में हेमा के पति चिंतन उपाध्याय को भी अरेस्ट कर लिया। चिंतन भी एक जाने माने आर्टिस्ट हैं। हेमा ने चिंतन के खिलाफ कुछ वक्त पहले उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था।
- 5 / 6
केरल हमर केस केरल के त्रिशूर जिले में मोहम्मद निशाम नाम के कारोबारी ने अपनी हमर एसयूवी एक सिक्युरिटी गार्ड के चंद्रबोस पर चढ़ा दी। बाद में उनकी मौत हो गई। आरोप है कि चंद्रबोस ने गेट खोलने में देरी की, जिससे नाराज होकर निशाम ने उन पर गाड़ी चढ़ा दी। निशाम को मौके से ही अरेस्ट कर लिया गया। उन पर हत्या की कोशिश की धाराएं लगीं। यह मामला केरल और नेशनल मीडिया में सुर्खियों में छाया रहा। सुप्रीम कोर्ट ने अक्टूबर महीने में निशाम की जमानत याचिका पर आपत्ति जताई और कहा कि यह केस इस बात का सबूत है कि किस तरह अमीर लोग गरीबों की जिंदगी की परवाह नहीं करते।
- 6 / 6
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन अरेस्ट दशकों से भारतीय पुलिस की पहुंच से बाहर रहा अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन इंडोनेशिया के बाली में अरेस्ट किया गया। इंटरपोल ने उनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ था। इंटरपोल को ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों से खबर मिली थी कि छोटा राजन अपने दुश्मन नंबर एक और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के डर से सिडनी छोड़कर इंडोनेशिया चला गया है। अक्टूबर में गिरफ्तार होने के कुछ दिनों बाद छोटा राजन को भारत लाया गया। यहां उसके खिलाफ मर्डर समेत अनगिनत केस हैं।
No Comments.